चावल खाने से पहले जानें इससे जुड़े सारे मिथ्स और फैक्ट्स

क्या चावल को दोबारा गर्म कर के खाना चाहिए? क्या वेट लॉस जर्नी में चावल बिल्कुल छोड़ देना चाहिए? इन सारे सवालों के जवाब एक्सपर्ट से जानते हैं।

 
does rice cause weight gain

चावल खाना लगभग सभी को पसंद होता है। राजमा, कढ़ी, छोले और भी कई ऐसी चीजें हैं, जिनका असली मजा चावल के साथ खाने में ही आता है। लगभग सभी भारतीय घरों में चावल बनाए जाते हैं और चाव से खाए जाते हैं। हालांकि चावल खाने से पेट में भारीपन महसूस हो सकता है, इससे वजन बढ़ सकता है, ऐसी कई बातें हैं, जो अक्सर कही और सुनी जाती है। ये सारी बातें गलत भी नहीं है। वहीं, चावल को खाने के लिए कुछ आसान टिप्स को अगर फॉलो किया जाए, तो इससे वजन नहीं बढ़ेगा। चावल को किस तरह से खाया जाए, कि पेट में भारीपन न हो और चावल से जुड़े ऐसे कौन से मिथ्स हैं, जिन पर हम सभी विश्वास करते हैं। कच्चे, पके हुए और दोबारा गर्म किए गए चावल के क्या गुण होते हैं, और इनसे क्या नुकसान हो सकता है, आइए इस बारे में डाइटीशियन राधिका गोयल से जानते हैं।

कच्चे चावल

is eating rice harmful for health

कच्चे चावल में कई तरह के बैक्टीरिया हो सकते हैं। इन्हें बैसिलस सेरियस कहा जाता है। ये जीवाणु कई बार चावल को पकाने के दौरान भी जिंदा रह सकते हैं। अगर चावल को सही तरह से स्टोर न किया जाए, या फिर इसे कमरे के तापमान पर लंबे समय के लिए छोड़ दिया जाए तो ये अपने आप को कई गुना कर लेते हैं। इनकी वजह से फूड प्वॉइजनिंग हो सकती है।

पके हुए चावल

चावल को पकाकर खाने के बाद बचे हुए चावल को 1-2 घंटे के अंदर फ्रिज में स्टोर कर देना चाहिए। अगर इसे लंबे समय तक रूम टेम्परेचर पर छोड़ा जाए, तो इससे बैक्टीरिया कई गुना बढ़ सकते हैं। जिससे भोजन से उत्पन्न बीमारियां हो सकती हैं। इससे आपको डायरिया, एसिडिटी और भी पेट से जुड़ी कई समस्या हो सकती हैं।

चावल को दोबारा गर्म करना

risk about eating rice

अगर आप चावल को दोबारा गर्म कर के खा रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि चावल पूरी तरह गर्म हो जाएं। हीटिंग टेम्परेचर इतना होना चाहिए कि इसमें मौजूद सभी बैक्टीरिया को मार सके। हालांकि चावल को बार-बार गर्म करना भी सही नहीं है। इससे बैक्टीरियल ग्रोथ बढ़ सकती है। इसलिए जरूरी है कि दोबारा गर्म किए हुए चावल को तुरंत इस्तेमाल कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं इन 8 तरह के चावल के बारे में?

वेट लॉस और चावल

चावल को बनाने से पहले इसे नमक के पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए। वजन बढ़ने के डर से अगर आप चावल नहीं खाती हैं तो आपको पारबॉइल्ड राइस खाना चाहिए। पारबॉइल्ड राइस को अधपका चावल या फिर उसना चावल भी कहा जाता है। इसके अलावा चावल की मात्रा का भी ध्यान रखें। अगर आप अधिक सब्जी, दाल और सलाद के साथ कम मात्रा में चावल खाएंगी तो यह आपके वजन पर असर नहीं डालेगा।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP