कैलोरी काउंट करते हुए अगर करेंगी ये गलतियां, तो कभी नहीं मिलेंगे रिजल्ट

वजन को बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार ही कैलोरी लेने की जरूरत होती है। लेकिन अक्सर कैलोरी काउंट करते हुए हम कुछ गलतियां कर बैठते हैं। जानिए इस लेख में। 
image

जब आप खुद को फिट रखने की शुरुआत करते हैं तो सबसे पहला स्टेप होता है कि आप अपने खाने और डेली कैलोरी काउंट पर नजर रखें। अपनी कैलोरी को एडजस्ट करके आप अपना वजन कम या ज्यादा कर सकते हैं। इतना ही नहीं, खुद को अधिक फिट व एक्टिव महसूस कर सकते हैं। कई बार हम अपने खाने-पीने की आदत बदलने की कोशिश करते हैं और उस समय भी कैलोरी काउंट पर फोकस करना जरूरी होता है।

अधिकतर लोग ऐसा करते भी हैं लेकिन फिर भी उन्हें फायदा नहीं होता। इसके पीछे वजह होती है कैलोरी काउंट को लेकर गड़बड़ करना। हो सकता है कि आप अपना डेली कैलोरी इनटेक को काउंट करती हों, लेकिन फिर भी उसमें कुछ छोटी-छोटी गलतियां करती हों, जिसकी वजह से आपको फायदा कम और नुकसान अधिक हो सकता है। कई बार लिक्विड कैलोरी को ना गिनना या फिर कुछ चिप्स खाकर हम उस पर ध्यान ना देते हों। जिसकी वजह से आपका वजन कम होने की जगह बढ़ने लगता हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अक्सर लोग कैलोरी काउंट करते हुए कर बैठते हैं-

अंदाज़ा लगाकर खाना

Calorie counting errors

जब आप अपने कैलोरी काउंट को ट्रैक कर रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप मापकर ही खाएं। कुछ लोग सिर्फ अंदाजे से ही खाना बनाकर खाते हैं। हो सकता है कि आप मुट्ठी भर बादाम या प्लेट में यूं ही अंदाजे से चावल रख लेते हों। हालांकि, जब आप अंदाजा लगाकर खाते हैं तो आप कभी भी सही कैलोरी को ट्रैक नहीं कर पाएंगे। कोशिश करें कि आप हमेशा किचन स्केल या मापने वाले कप का इस्तेमाल करें। इससे आपको कभी भी कैलोरी को मापने में गड़बड़ नहीं होगी।

लिक्विड कैलोरी को नज़रअंदाज़ करना

कई बार ऐसा होता है कि हम जो भी खाते हैं, उसकी कैलोरी तो ट्रैक करते हैं, लेकिन अक्सर अपनी लिक्विड कैलोरी को अनदेखा कर देते हैं, जिससे हम कभी भी सही कैलोरी काउंट का पता नहीं लगा पाते। आपको शायद अंदाजा ना हो, लेकिन आपकी दूध चीनी वाली चाय से लेकर क्रीम वाली कॉफ़ी या स्मूदी जैसी ड्रिंक्स में कैलोरी बहुत अधिक होती है। इसलिए, हमेशा अपनी थाली व स्नैक्स के साथ-साथ आप अपनी लिक्विड कैलोरी पर भी उतना ही ध्यान दें। अगर आप अपना कैलोरी काउंट कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे में आप पानी के अलावा ब्लैक कॉफ़ी या हर्बल टी का ऑप्शन चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Acidity Problem Solution: एसिडिटी की समस्या को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

कुकिंग के तरीके में गड़बड़ करना

Calorie counting mistakes

जब आप कैलोरी काउंट कर रही हैं तो उस दौरान आपकी कुकिंग का तरीका भी बहुत अधिक मायने रखता है। हालांकि, अधिकतर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। मसलन, अगर आप चिकन खा रही हैं तो उसे ग्रिल कर रही हैं या फ्राई, यह बहुत अधिक मायने रखता है। आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने खाने को कैसे पकाते हैं। इसलिए, खाना बनाते समय आपको अपने कुकिंग के तरीकों पर खासतौर से ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- कैलोरी डेफिसिट डाइट से मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट, बस इन बातों का रखें ख्याल


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP