फ्रूट डाइट से 7 दिन में मिल सकती है स्लिम बॉडी, लेकिन कहीं सेहत पर न पड़ जाए भारी

फ्रूट डाइट को फॉलो करने से एक हफ्ते में 2 से 3 किलो तक वज़न आसानी से कम हो सकता है। लेकिन इससे सेहत को कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं। जानिए इस लेख में।
know the side effects of following fruit diet
know the side effects of following fruit diet

आज के समय में लोग हर चीज के लिए एक शॉर्टकट ढूंढते हैं, फिर चाहे बात वजन कम करने की ही क्यों ना हो। अमूमन लोग कम समय में तेजी से वजन कम करने के लिए तरह-तरह की डाइट को फॉलो करते हैं। इन्हीं में से एक है फ्रूट डाइट। अमूमन एक हफ्ते में ही 2-3 किलो तक वजन कम करने और अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लोग फ्रूट डाइट को फॉलो करना पसंद करते हैं। यह एक ऐसी डाइट है, जिसमें ज़्यादातर समय आप सिर्फ फल ही खाते हैं। यह सच है कि फल सेहत के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं, क्योंकि इनमें विटामिन, मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और पानी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जब फलों को डाइट का हिस्सा बनाया जाता है तो इससे सेहत और स्किन दोनों पर पॉजिटिव असर पड़ता है। चूंकि फ्रूट डाइट एक लो कैलोरी डाइट होती है, इसलिए इससे तेजी से वजन कम करने में मदद मिलती है। लेकिन जैसे हर डाइट के फायदे और नुकसान होते हैं, वैसे ही फ्रूट डाइट के भी अपने कुछ नुकसान हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको फ्रूट डाइट से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बता रही हैं-

फ्रूट डाइट क्या है?

फ्रूट डाइट एक ऐसी डाइट है, जिसमें ज्यादातर लोग सिर्फ फलों का ही सेवन करते हैं। इसमें दिनभर की 80-90 प्रतिशत कैलोरी सिर्फ फलों से ही ली जाती है। फ्रूट डाइट में अमूमन लोग सीजनल फ्रूट खाते हैं और उन्हें अक्सर कच्चा ही खाया जाता है। यूं तो फ्रूट डाइट में मुख्यतः फल ही शामिल होते हैं, लेकिन इसके अलावा अगर आप चाहें तो इसमें थोड़े नट्स, सीड्स, नारियल पानी या हर्बल टी भी शामिल कर सकते हैं।

know the side effects of following fruit dietss

फ्रूट डाइट क्यों की जाती है

अक्सर लोग सोचते हैं कि फ्रूट डाइट कैसे किया जाता है, अगर कम समय में अधिक वजन घटाने के लिए करते हैं। साथ ही साथ, यह बॉडी को डिटॉक्स करके स्किन को ग्लोइंग भी बनाती हैं। इसे अमूमन 3 से 7 दिन तक फॉलो किया जा सकता है।

know the side effects of following fruit diets

इसे भी पढ़ें-10 बीमारियों को दूर कर सकते हैं ये 10 फल, जरूर करें डाइट में शामिल

फ्रूट डाइट से क्या नुकसान है

यूं तो फ्रूट डाइट से कम समय में वेट लॉस करना संभव है, लेकिन फिर भी इस डाइट को बहुत अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, अगर इसे लंबे समय तक किया जाता है तो इससे आपके शरीर को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। मसलन-

know the side effects of following fruit diets

  • चूंकि फलों में प्रोटीन काफी कम होता है, इसलिए इससे आपकी मसल्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इससे आपकी बॉडी की स्ट्रेंथ भी कम हो सकती है।
  • फलों में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स होते हैं, लेकिन फिर भी इसमें आयरन, जिंक, कैल्शियम, विटामिन बी12 और हेल्दी फैट्स की कमी होती है।
  • फलों में नेचुरल शुगर पाई जाती है, जिससे सिर्फ फलों के सेवन से ब्लड शुगर स्पाइक व क्रैश की शिकायत हो सकती है।
  • अगर आपको डायबिटीज़, पीसीओडी, थायरॉइड या इंसुलिन रेज़िस्टेंस से जुड़ी समस्या है, तो यह डाइट आपके लिए नहीं है।
  • इस डाइट से वजन कम होता है, लेकिन आप फैट बर्न नहीं करते हैं। इसलिए वापिस नार्मल डाइट पर आने से वह वजन वापिस आ जाता है।
know the side effects of following fruit dietsss

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP