हार्ट हमेशा रहेगा हेल्दी, हर रोज पिएं ये जूस

हार्ट अटैक के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में आप इन जूस को रोजाना पीकर हार्ट हेल्थ को बूस्ट कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-11, 21:03 IST
best juice for heart

क्या आपको मालूम है कि हृदय संबंधी बीमारियां दुनिया में मृत्यु का सबसे प्रमुख कारण है? जी हां आए दिन हार्ट अटैक के मामले सामने आते रहते हैं। बुजुर्ग के साथ-साथ युवाओं में भी यह काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। दरअसल खराब खानपान और खराब जीवन शैली का पूरा-पूरा असर हमारे हार्ट हेल्थ पर पड़ता है। आज हम आपको ऐसे जूस के बारे में बताएंगे जिससे हार्ट हेल्थ को फायदा मिल सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

हार्ट हेल्थ को बूस्ट करते हैं ये जूस

beetroot slices juice

चुकंदर का जूस

दिल को हेल्दी रखने के लिए आप चुकंदर का जूस पी सकते हैं। चुकंदर में नाइट्रेट उच्च मात्रा में होता है, जो हाई बीपी को काम करता है और रक्त प्रवाह में सुधार करने में मदद करता है। बता दे की हाई बीपी के कारण ही हृदय रोग का खतरे बढ़ता है।

हरी पत्तेदार सब्जियों का जूस

हरी पत्तेदार सब्जियों का रस भी आपके दिल के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आप पालक, कल और स्विस चार्ड का जूस पी सकते हैं। यह विटामिन मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो रक्त वाहिकाओं में होने वाले सूजन को काम करता है और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। हरी पत्तेदार सब्जियों के जूस में विटामिन के होता है जो ब्लड को पतला करता है।

खट्टे फलों का जूस

आप अपने दिन की शुरुआत खट्टे फलों के जूस से भी कर सकते हैं जैसे कीवी, संतरे यह सभी हाई फाइबर, विटामिन सी और फ्लेवोनॉयड से भरपूर होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करके हार्ट हेल्थ को इंप्रूव करते हैं।

यह भी पढ़ें-इस खट्टी चीज़ का सेवन करने से बीपी और कोलेस्ट्रॉल दोनों हो सकता है कंट्रोल

अनार का जूस

pomogranate

अनार का जूस भी हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार साबित होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है, जो दिल के रोगों को विकसित होने से रोकता है। अनार में पॉलीफेनॉल होता है जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को काम करता है और ब्लड प्रेशर को भी सही बनाए रखना है।

यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP