कुदरत ने हमें कई ऐसी सब्जियों से नवाजा है जिसे खाने से न सिर्फ हमारा पेट भरता है बल्कि सेहत को भी काफी फायदा पहुंचता है और बात जब गर्मियों की हो तो हरी सब्जियों से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता है। गर्मियों के मौसम में एक से बढ़कर एक हरी सब्जी बाजार में मिलती है। इन्हीं में से एक है कुंदरू.. भले ही लोगों को इसका स्वाद पसंद ना आता हो लेकिन यह पोषक तत्वों का भंडार है। इसमें कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने की क्षमता होती है। दिखने में यह पलवल जैसा होता है लेकिन स्वाद में यह पलवल से काफी अलग होता है। वैसे तो इसे खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं, लेकिन आज हम आपको इसके दो जबरदस्त फायदे से रूबरू करा रहे हैं।
कुंदरू को डाइट में शामिल करने के फायदे
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो गर्मियों में यह आपके लिए सबसे बेहतरीन सब्जी साबित हो सकती है। इसका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल किया जा सकता है। दरअसल इसमें एंटी हाइपरग्लाइसेमिक इफेक्ट पाया जाता है, जो डायबिटीज को मैनेज करने के लिए जाना जाता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी काफी कम होती है। फाइबर से भरपूर सब्जी का सेवन करने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। इससे अचानक से ब्लड शुगर स्पाइक नहीं होता है।
यह भी पढ़ें-Makhane Khane ke Fayde or Nuksan: गुणों से भरपूर है मखाना, जानें इसके फायदे, नुकसान और खाने का सही तरीका
अगर आप खून की कमी से जूझ रहे हैं तो भी आपको कुंदरू को डाइट में शामिल करना चाहिए। इसमें आयरन की अच्छी मात्रा होती है जिससे हीमोग्लोबिन को बूस्ट करने में मदद मिलती है। वहीं इसमें मौजूद विटामिन सी आयरन के अवशोषण को बढ़ाने में मददगार है। विटामिन सी की मौजूदगी इम्यूनिटी को बढ़ाकर इंफेक्शन से भी बचाने में मददगार है।
यह भी पढ़ें-क्या सेब खाने के बाद आपके भी पेट में बन जाती है गैस? जानें कारण
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों