herzindagi
does coffee really help your skin

क्या स्किन के लिए अच्छी होती है कॉफी? जानें एक्सपर्ट की राय

कॉफी से कई फेस मास्क बनते हैं और टैनिंग दूर करने में भी यह काम में आती है। लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो इसे डाइट में शामिल करने से भी स्किन से जुड़ी कई परेशानियों का हल होता है।
Editorial
Updated:- 2023-07-25, 12:12 IST

स्किन हेल्थ के लिए सिर्फ स्किन केयर रूटीन का सही होना जरूरी नहीं है, बल्कि इसके लिए खान-पान की भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। ज्यादातर महिलाएं स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर डाइट सही नहीं है, तो इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स से फायदा मिलना बहुत मुश्किल है। सही खान-पान स्किन हेल्थ के लिए जरूरी न्यूट्रिशन्स को शरीर में बनाए रखता है। जिससे स्किन हेल्दी रहती है। कई प्रोटीन्स, विटामिन्स और बाकी न्यूट्रिएंट्स, स्किन हेल्थ के लिए जरूरी होते हैं।

इनकी कमी होने पर स्किन अपनी चमक खोने लगती है और स्किन पर उम्र का असर भी जल्दी नजर आने लगता है। एक्सपर्ट की मानें तो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में कॉफी अहम भूमिका निभा सकती है। इस बारे में डाइटिशियन सिमरन कौर हमें जानकारी दे रही हैं। सिमरन कौर, न्यूट्रिशनिस्ट, हेल्थ कोच और योगा एक्सपर्ट हैं।

क्या स्किन के लिए अच्छी होती है कॉफी? 

how coffee help your skin

  • कॉफी पीना सेहत के लिए अच्छा होता है या खराब, इसे लेकर काफी बहस बनी रहती है। 
  • एक्सपर्ट की मानें तो कॉफी को अगर आप कॉफी सही मात्रा में पीती हैं, तो इससे सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं। 
  • यह स्किन के लिए भी अच्छी होती है। 
  • कॉफी से कई फेस मास्क बनते हैं और टैनिंग दूर करने में भी यह काम में आती है। 
  • इसे डाइट में शामिल करने से भी स्किन से जुड़ी कई परेशानियों का हल होता है। 
  • कॉफी (वजन घटाने के लिए कॉफी कैसे बनाएं?) में एंटी-ऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। 
  • यह पिंगमेंटेशन से बचाव करने, स्किन एजिंग को रोकने और स्किन पर चमक बनाए रखने में मदद कर सकती है। 
  • स्किन हेल्थ के लिए जरूरी कोलेजन को बूस्ट करने में कॉफी मदद कर सकती है। 
  • स्किन एलर्जी और डार्क सर्कल्स को दूर करने में भी कॉफी कारगर है। 
  • कॉफी पीना भी अच्छा होता है और इसका फेस पैक भी स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। 
  • कॉफी में मौजूद कैफीन मूड को ठीक करने का भी काम करता है।

यह भी पढ़ें- ब्लैक कॉफी से फैट बर्न करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

कॉफी को इस तरह पिएं

is drinking coffee good for skin health

अक्सर लोग ऐसा मानते हैं कि कॉफी पीने से आपका रंग डार्क हो सकता है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। अगर आप कॉफी सही मात्रा में पीती हैं, तो इससे आपको नुकसान नहीं, बल्कि फायदे होंगे। हालांकि, अगर आप इसे जरूरत से ज्यादा पिएंगी तो बेशक यह आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही इसे रात के वर्त पीना सही नहीं माना जाता है, क्योंकि इसमें कैफीन होता है और इसकी वजह से स्लीप साइकिल डिस्टर्ब हो सकती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- 1 चम्मच कॉफी से स्किन की ये परेशानियां करें हल, एक्सपर्ट से जानें

 

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Simran Kaur | Diet & Lifestyle Coach (@fitnutrilicious)

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

FAQ
क्या कॉफी पीने से स्किन हेल्थ में सुधार होता है?
हां, कॉफी में कई ऐसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं।
कॉफी कितनी मात्रा में पीनी चाहिए?
ज्यादा कॉफी पीने से सेहत का नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए कॉफी अधिक मात्रा में न पिएं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।