कॉर्न सिल्क टी के साथ कीजिए दिन की शुरुआत, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

मकई के जिन बालों को आप वेस्ट समझ कर फेंक रही हैं वो बहुत ही काम के हैं। मकई की तुलना में ये सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं इसके फायदे।

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-14, 13:54 IST
corn silk for kidney

Corn Silk Benefits: बरसात के मौसम में अक्सर लोग गरमागरम भुट्टा जरूर खाते हैं। कुछ लोग बाजार से खाते हैं तो कुछ लोग घर में भून कर खाते हैं। ये स्वाद में तो बढ़िया लगता ही है साथ ही ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है। लेकिन भुट्टे का एक पार्ट जो हम लोग हमेशा वेस्ट समझ फेंक देते हैं वो है इसके ऊपर लगा रेशमी धागा। इसे हम कॉर्न सिल्क के नाम से जानते हैं। दरअसल इसे वेस्ट समझने की गलती ना करें। मकई की तुलना में इसके काफी ज्यादा फायदे होते हैं। आप इसकी चाय बनाकर पी सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कॉर्न सिल्क टी पीने के क्या फायदे हैं।

कॉर्न सिल्क टी पीने के फायदे (Corn silk benefits for weight loss)

What are the benefits of drinking boiled corn silk water

वजन घटाने में मददगार

अगर आप वेट लॉस के लिए कोई ड्रिंक की तलाश में हैं तो आपको कॉर्न सिल्क टी जरूर पीना चाहिए। कॉर्न सिल्क में कैलोरी बहुत कम और डायटरी फाइबर भरपूर मात्रा में होती है। इस वजह से ये आपको लंबे वक्त तक भरा हुआ महसूस करने में मदद कर सकता है। इससे आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं।

यूटीआई की समस्या से राहत

कॉर्न सिल्क से यूटीआई का इलाज किया जा सकता है। इसकी कॉर्न सिल्क का अर्क शक्तिशाली मूत्रवर्धक के रूप मे काम करता है जिससे आपको अधिक पेशाब आती है। पेशाब में वृद्धि बैक्टीरिया (इस तरह से घर को बनाएं बैक्टीरिया फ्री) के निर्माण को रोक सकती है ।

Can you drink Corn Silk Tea before bed

किडनी स्टोन में फायदेमंद

जैसा की कॉर्न सिल्क का अर्क शक्तिशाली मूत्रवर्धक के रूप में काम करता है,ये यूरिन के फ्लो को बढ़ाता है और किडनी में गंदगी इकट्ठा होने की संभावना को कम करता है,जिससे किडनी स्टोन की संभावना खत्म हो जाती है। या जिन लोगों को किडनी स्टोन की समस्या है उनके लिए भी ये चाय फायदेमंद है।

ये भी पढ़ें-ये है चाय पीने का सही वक्त और तरीका,अब तक नहीं जानते होंगे आप

पाचन और डायबिटीज में फायदेमंद

कॉर्न सिल्क में हाई डायटरी फाइबर कंटेंट होता है जो बाउल मूवमेंट (क्यों जरूरी है बाउल मूवमेंट) को बढ़ावा देकर डाइजेशन को सही बनाए रखने में मदद करती है। वहीं जिन्हें डायबिटीज है वो अगर ये चाय पिएं तो इससे शरीर में मौजूद इंसुलिन एक्टिवेट होता है और इससे शुगर का लेवल कंट्रोल रहता हैये भी पढ़ें-चाय के साथ भूल से भी न खाएं ये तीन चीज, शरीर हो जाएगा खोखला

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP