डायबिटीज में होने वाली इस दिक्कत को करना है फिक्स? ट्राई करें 20 रुपए वाला देसी तरीका

आप भी डायबिटीज के मरीज हैं और इंसुलिन रेजिस्टेंस से परेशान हैं, तो इसे फिक्स करने के लिए आप 20 रुपए वाला देसी उपाय कर सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-09, 13:51 IST
image

आज के वक्त में डायबिटीज की समस्या आम हो गई है, लेकिन यह एक गंभीर बीमारी है। अक्सर मरीजों को इंसुलिन रेजिस्टेंस की परेशानी हो जाती है, जिससे शरीर की कोशिकाएं इंसुलिन हार्मोन पर सही तरीके से प्रतिक्रिया नहीं देती है। इस दिक्कत को कंट्रोल करने के लिए दवाओं के साथ साथ कुछ घरेलू उपायों का भी सहारा लिया जाता है। अगर आप भी डायबिटीज से जूझ रही हैं, और कोई आसान, सस्ता और देसी तरीका अपनाना चाहती हैं, तो हमारे पास एक बेहतरीन सुझाव है, जो मात्र 20 रुपए में आपकी हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।इस बारे में डाइट एक्सपर्ट काजल अग्रवाल ने जानकारी साझा की है।

डायबिटीज में फायदा पहुंचाते हैं अरबी के पत्ते

एक्सपर्ट के मुताबिक अरबी के पत्ते का सेवन करने से इन्सुलिन रेजिस्टेंस को फिक्स किया जा सकता है। यह पोषण का पावर हाउस है। इसका ग्लिसमिक इंडेक्स बहुत कम होता है। मतलब यह खून में शुगर को धीरे-धीरे बढ़ाते हैं। साथ ही इनमें फाइबर भरपूर होता है और यह ग्लूटेन फ्री होते हैं। यह सब मिलकर इन्हें डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है। आइए जानते हैं किस तरह से अरबी के पत्ते को आप डाइट में शामिल कर सकते हैं।

अरबी पत्ती स्टिर फ्राई

  • अरबी के पत्ते - 5 से 6 बारीक कटे हुए
  • लहसुन की कली 4 कटी हुई
  • हरी मिर्च - कटी हुई 1
  • सरसों के बीज- 1छोटा चम्मच
  • जीरा- 1छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर-1/4 छोटा चम्मच
  • गुलाबी नमक- स्वादानुसार
  • सरसों के तेल- 1 छोटा चम्मच

विधि

arbi- LEAVES FOR INSULIN RESISTANCE

  • एक कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें।
  • इसमें सरसों के बीज और जीरा डाल दें।
  • जैसे ही बीज चटकने लगे इसमें कटा हुआ लहसुन और हरी मिर्च डाल दें।
  • इसे लगभग 1 मिनट के लिए भून लें।
  • इसके बाद बारीक कटे हुए अरबी के पत्ते हल्दी पाउडर और गुलाबी नमक डालें।
  • कुछ बूंद पानी के छिड़ककर पैन को ढक दें ।
  • 7 से 8 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
  • पकाने के बाद आंच बंद कर दें और आखिर में नींबू का रस निचोड़ दें।
  • आप चाहे तो इसमें एक छोटा चम्मच अलसी पाउडर या तिल भी डाल सकती हैं।

यह भी पढ़ें-थायराइड कंट्रोल करने में रामबाण की तरह काम करती हैं ये 4 हर्बल चाय

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP