herzindagi
How is monsoon related to feminine

मानसून में योनि में खुजली या ड्राईनेस हो तो क्या करें? Expert से जानें इलाज

हेल्‍दी योनि का सीधा संबंध बैलेंस हार्मोन और अच्‍छे आंत स्‍वास्‍थ्‍य से है। इन सभी समस्याओं की जड़ पर काम करने के लिए सही भोजन करना बेहद जरूरी है। इसलिए, अपनी डाइट में इन सुपरफूड्स को शामिल करें और अपने शरीर को अंदर से पोषण दें।
Editorial
Updated:- 2025-08-01, 15:12 IST

क्या बरसात के दिनों में आपको योनि में खुजली, बार-बार इंफेक्‍शन, ड्राईनेस या सेक्‍शुअल में कमी जैसी समस्याओं से जूझती हैं? अगर ऐसा है, तो इसकी सबसे बड़ी वजह खराब डाइट हो सकती है। यह समझना बेहद जरूरी है कि योनि की हेल्‍थ सीधे तौर पर आपकी आंत, हार्मोन और नर्वस सिस्‍टम से जुड़ा हुआ है। जब ये प्रणालियां बैलेंस नहीं होती हैं, तब वजाइना में असुविधा और हेल्‍थ संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। लेकिन, सही भोजन चुनकर आप इन समस्याओं की जड़ पर काम कर सकती हैं और योनि की हेल्‍थ को सही रख सकती हैं।
यहां 6 ऐसे इंडियन सुपरफूड्स दिए गए हैं, जो योनि की हेल्‍थ को बनाए रख सकते हैं। इनके बारे में हमें माइंड बॉडी सोल कोच और कॉर्पोरेट लीडर पूर्णिमा पेरी बता रही हैं। यह जानकारी उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम से शेयर की है।

अलसी के बीज

  • अलसी के बीज छोटे जरूर होते हैं, लेकिन ये पोषक तत्वों का खजाना हैं और महिलाओं की हेल्‍थ के लिए अच्‍छे होते हैं।

flaxseeds to control vaginal itching and dryness during monsoon

  • ये फाइटोएस्ट्रोजन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं।
  • फाइटोएस्ट्रोजन प्लांट बेस तत्‍व होते हैं, जो शरीर में एस्ट्रोजन की तरह काम करते हैं और बैलेंस को बनाए रखते हैं, जिससे योनि से जुड़ी समस्या कम होती है, खासकर मेनोपॉज के बाद।
  • ये आवश्‍यक फैटी एसिड वजाइना के टिश्‍यु में नमी को बनाए रखते हैं और सूजन कम करते हैं।
आप अलसी के बीजों को भूनकर खा सकती हैं, स्मूदी में मिला सकती हैं या दही पर छिड़ककर खा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: हेल्दी वजाइना के लिए इन 10 टिप्स को करें फॉलो, इंफेक्शन से होगा बचाव और इंटिमेट हेल्थ होगी बेहतर

नारियल (कच्चा या तेल)

  • नारियल, चाहे कच्चा हो या तेल, वजाइना की हेल्‍थ के लिए अच्‍छा होता है। इसमें मौजूद कैप्रेलिक एसिड जैसे तत्व एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होते हैं, जो यीस्ट इंफेक्‍शन को रोकते हैं। यह वजाइना में हेल्‍दी बैक्‍टीरिया की ग्रोथ को बढ़ाता है, जिससे माइक्रोबायोम बैलेंस रहता है।
  • नारियल तेल वजाइनल टिश्‍यु को सॉफ्ट बनाता है, जिससे ड्राईनेस और जलन कम होती है।

यह विडियो भी देखें

आप कच्चा नारियल खा सकती हैं, तेल को डाइट में शामिल कर सकती हैं या इसे सलाद ड्रेसिंग के रूप में भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

आंवला

  • आंवला विटामिन-C का पावरहाउस है और यह इम्‍यून सिस्‍टम के लिए काफी फायदेमंद है।

amla to control vaginal itching and dryness during monsoon

  • इसमें मौजूद विटामिन-C आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाता है, जिससे शरीर इंफेक्‍शन से अच्‍छी तरह से लड़ पाता है, जिसमें वजाइना भी शामिल हैं।
  • विटामिन-C कोलेजन के निर्माण के लिए जरूरी है। कोलेजन वजाइना के टिश्‍यु को रिपेयर और मजबूत करता है।
  • आंवला वजाइना के नेचुरल पीएच को बैलेंस करता है और हेल्‍दी माइक्रोबायोम के लिए जरूरी है।
आप ताजा आंवला खा सकती हैं, आंवले का जूस पी सकती हैं या सूखे आंवले का पाउडर अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं।

शकरकंद

  • स्वादिष्ट शकरकंद वजाइना की हेल्‍थ के लिए अच्‍छा होता है।
  • शकरकंद में बीटा-कैरोटीन होता है, जिसे शरीर विटामिन-ए में बदल देता है।
  • विटामिन-A शरीर में म्‍यूकस मेम्‍ब्रेन की हेल्‍थ को सही रखता है और इसमें वजाइना की नाजुक श्लेष्म झिल्ली भी शामिल है, जो नमी और हेल्दी रखने के लिए जरूरी है।
शकरकंद को उबालकर, भूनकर या इसकी सब्जी बनाकर खाया जा सकता है।

मोरिंगा

  • मोरिंगा, जिसे सहजन की पत्त‍ियां भी कहते हैं। यह पोषक तत्‍वों से भरपूर सुपरफूड है।

moringa to control vaginal itching and dryness during monsoon

  • यह आयरन का एक अच्छा स्रोत है, जो पीरियड्स के बाद शरीर में ब्‍लड फ्लो और एनर्जी लेवल को सही रखता है, जब महिलाएं अक्सर थका हुआ महसूस करती हैं।
  • मोरिंगा हार्मोनल बैलेंस को सपोर्ट करने वाला तत्‍व है, जो वजाइनल हेल्‍थ के लिए जरूरी है।
मोरिंगा पाउडर को अपनी स्मूदी में मिला सकती हैं, या इसकी पत्तियों को सब्जी के रूप में पका सकती हैं।

ये फूड्स तनाव को शांत करने, आंतों के स्‍वास्‍थ्‍य को सही रखने और हार्मोनल बैलेंस बनाकर वजाइना को हेल्‍दी रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: वजाइना के लिए हेल्‍दी डाइट क्‍यों जरूरी है? एक्‍सपर्ट से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock  

FAQ
योनि स्वास्थ्य के लिए कौन सा फल अच्छा है?
सेब में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो योनि में ब्‍लड फ्लो को बढ़ाते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।