herzindagi
What are things the expectant mother needs to know

प्रेग्नेंसी जर्नी को आसान बनाने के लिए एक्सपर्ट के बताए इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी पहली बार मां बन रही हैं और प्रेग्नेंसी जर्नी को आसान बनाना चाहती हैं तो एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स आपके काम आ सकती हैं
Editorial
Updated:- 2024-01-10, 15:31 IST

मां बनना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है। पहली बार मां बनने का अहसास ही बेहद खास होता है। पहली प्रेग्नेंसी में जहां खुशी होती है वहां डर भी बना रहता है क्यों कि यह एक नाजुक घड़ी होती है। फर्स्ट प्रेग्नेंसी में अक्सर महिलाओं को पता नहीं होता है कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत है। अगर आप भी पहली बार मां बन रही हैं और प्रेग्नेंसी जर्नी को आसान बनाना चाहती हैं तो एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स आपके काम आ सकती हैं। इस बारे में जानकारी दे रही हैं हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा

प्रेग्नेंसी जर्नी को आसान बनाएंगे ये टिप्स

फोलिक एसिड

balanced nutrition concept clean eating flexitarian mediterranean diet top view flat nutrition clean eating food concept diet plan with vitamins minerals salmon shrimp mix vegetables

प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड का सेवन बहुत जरूरी है। यह एक ऐसा महत्वपूर्ण बी विटामिन सप्लीमेंट है जो प्रेग्नेंसी जर्नी को आसान बन सकता है। यह आपके बच्चे के विकास के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। यह आपके बच्चे के न्यूरल ट्यूब के विकास में मदद करता है। पत्तेदार साग, संतरे और फोर्टिफाइड अनाज के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम 400 माइक्रोग्राम का लक्ष्य रखें। (प्रेग्नेंसी में ट्रेवल करना कितना सुरक्षित)

हाइड्रेटेड रहें

प्रेग्नेंसी में हाइड्रेशन काफी जरूरी है। यह वो वक्त होता है जब आपके शरीर को अतिरिक्त तरल पदार्थों की आवश्यकता है। शरीर में पानी की कमी के कारण सिर दर्द, चक्कर, कमजोरी और बच्चे के विकास पर भी असर पड़ता है। अच्छे हाइड्रेशन स्तर को बनाए रखने के लिए नियमित पानी का सेवन करें। हाइड्रेटिंग फल, सब्जियां और हर्बल चाय का सेवन जरूर करें।

प्रोटीन 

एक्सपर्ट हर दिन 60 ग्राम प्रोटीन का सेवन करने की सिफारिश करती हैं। यह आपके बढ़ते बच्चे के लिए जरूरी है। आप लीन मांस,डेयरी, फलियां और मेवे का सेवन करें।

यह विडियो भी देखें

कैलोरी 

प्रेग्नेंसी में कैलोरी का सेवन भी बहुत जरूर होता है। बढ़ते बच्चे की पोषण संबंधी जरूरत के लिए आपको आदर्श रूप से दूसरी तिमाही के दौरान आपको प्रतिदिन एक्ट्रा 300 से 350 कैलोरी की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें-ठंड में बढ़ती जा रही है कफ की समस्या, इन योगासन से मिलेगा तुरंत आराम

डीएचए-ओमेगा 3एस

pregnant woman standing by window looking photo

डीएचए-ओमेगा 3एस आपके बच्चे के मस्तिष्क के विकास के लिए काफी जरूरी है। अपने आहार में ओमेगा 3 से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे सैल्मन,नट्स और बीज शामिल करें।

यह भी पढ़ें-सर्दी और जुकाम की होगी छुट्टी अगर करेंगी इन हर्ब्स का सेवन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।