
क्या आपको वजाइना में जलन के साथ स्मेली डिस्चार्ज होता है, जिसे आप लंबे समय से नजरअंदाज कर रही हैं। अगर ऐसा है, तो इस पर तुरंत ध्यान दें। महिलाएं आमतौर पर अपनी सेहत का सही तरह से ख्याल नहीं रखती हैं और छोटी-मोटी दिक्कतों को यूं ही टालती रहती हैं। खासकर अगर बात इंटिमेट हेल्थ की हो, तो इस पर तो आधी से ज्यादा महिलाओं का ध्यान भी नहीं जाता है और अगर कोई परेशानी महसूस भी हो, तो वे इस बारे में बात करने से झिझकती हैं और ऐसे में परेशानी और बढ़ जाती है। वजाइना में जलन, खुजली और बदबूदार डिस्चार्ज होना अबनॉर्मल ल्यूकोरिया का संकेत हो सकता है। ऐसा इंफेक्शन या हार्मोनल इंबैलेंस के कारण होता है। अगर आप एक्सपर्ट के बताए इस जूस को लगातार एक महीने तक पिएंगी, तो आपकी दिक्कत कम हो सकती है। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत कालरा दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं और रीबूट गट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की फाउंडर और डायरेक्टर हैं।

यह भी पढ़ें- वजाइनल हेल्थ पर आपकी पैंटी भी डालती है असर, जानें कैसे
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- कैसे पता करें कि वजाइना हेल्दी है या किसी गंभीर बीमारी की हो चुकी है शुरुआत? डॉक्टर से समझें
वजाइनल हेल्थ से जुड़े किसी भी संकेत को नजरअंदाज न करें और इंटिमेट हाइजीन पर भी पूरा ध्यान दें। अगर तेज बदबू के साथ वजाइनल डिस्चार्ज हो रहा है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।