इस गुलाबी फल को खाने से डायबिटीज होगा कंट्रोल, वजन भी होगा कम

ड्रैगन फ्रूट गुलाबी रंग का एक फल है जिससे आपके सेहत को खूब लाभ मिल सकते हैं। यह डायबिटीज और वेट लॉस करने में मददगार है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-08, 14:47 IST
dragon fruits for weight loss

Dragon Fruits:आज के दौर में मोटापा और मधुमेह सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। माना जाता है की ओवर वेट लोगों को डायबिटीज होना तय है। कुछ केसेस में ऐसा नहीं भी होता है। इन दोनों ही समस्या में सही जीवन शैली और सही खान-पान काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अगर आप मधुमेह रोगी है और मोटापे से भी परेशान है तो आप अपनी डाइट में ड्रैगन फ्रूट को शामिल कर सकते हैं। इसमें कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आपको इन रोगों से बचाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं ड्रैगन फ्रूट का सेवन मधुमेह और मोटापे को कैसे कम कर सकता है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा से जानते हैं।

डायबिटीज और मोटापे को कैसे कम कर सकता है ड्रैगन फ्रूट? (Dragon fruits for diabetes and weight loss)

dragon fruit for health

एक्सपर्ट की माने तो ड्रैगन फ्रूट में फेनोलिक कंपाउंड और बायोएक्टिव फाइटोकेमिकल्स होते हैं जो इसे एंटीऑक्सीडेंट का बेहतरीन स्रोत बनाते है। इसमें कैलोरी कम होती है, जिस वजह से वजन कम करने वाले लोगों के लिए यह एक आदर्श विकल्प साबित हो सकता है। वहीं यह अपनी उच्च फाइबर सामग्री के लिए भी जाना जाता है।

फाइबर आपको तृप्त रखता है और भोजन के समय अधिक खाने से आपको रोकता है। इसके अलावा यह बेहतर पाचन का भी समर्थन करता है। यह इंटेस्टाइन में प्रोबायोटिक की तरह काम करता है, जो की मल त्याग को बेहतर बनाता है। इससे मेटाबॉलिज्म भी सही रहता है और कुल मिलाकर इससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए भी ड्रैगन फ्रूट बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसका जीआई स्कोर कम होता है। उच्च फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट सामग्री के कारण ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है। बता दे की फाइबर पाचन को धीमा करके शुगर स्पाइक को अचानक से बढ़ने से रोकने में मदद करता है।ड्रैगन फ्रूट्स पेनक्रिएटिक बीटा सेल्स को डेवलप करके एंटी डायबिटिक इफेक्ट पैदा करता है।

यह भी पढ़ें-हल्‍दी से हल करें सेहत से जुड़ी ये 3 परेशानियां

Dragon Fruit for weight loss

एक्सपर्ट के मुताबिक ड्रैगन फ्रूट्स के कई संभावित लाभ है लेकिन बैलेंस डाइट को फॉलो करना भी जरूरी है। डाइट में ड्रैगन फ्रूट को शामिल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें-इन 10 वजहों से आपको रोज खाने चाहिए अंगूर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP