herzindagi
high protein diet

क्या हाई प्रोटीन डाइट बन सकती है हीट स्ट्रोक का कारण? एक्सपर्ट से जानें

किसी भी खाने की चीज का सेवन करने से पहले उसके अन्दर मौजूद चीजों को जानना बेहद जरूरी होता है ताकि आप अपने लिए हेल्दी डाइट चुन पाए। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-18, 18:45 IST

अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इस बात से तो हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वहीं इसके लिए हम तरह-तरह के डाइट प्लान को फॉलो भी करते हैं। ऐसे में बदलते मौसम को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है। वहीं गर्मी चरम सीमा पर है। ऐसे में धूप में निकलने के कारण हीट स्ट्रोक का खतरा बहुत अधिक बढ़ गया है।

हीट स्ट्रोक के चलते क्या आप जानते हैं कि हाई प्रोटीन डाइट लेने से भी आपको खतरा हो सकता है? अगर नहीं तो आइये जानते हैं एक्सपर्ट डॉ चित्रा आनंद से कि हाई प्रोटीन डाइट कैसे हीट स्ट्रोक का कारण बन सकता है। साथ ही, जानेंगे इससे जुड़ी कुछ जरूरी चीजें-

कैसे हाई प्रोटीन डाइट से हो सकता है हीट स्ट्रोक?

effect of heat wave

हर बॉडी टाइप के लिए अलग डाइट प्लान कस्टमाइज होना जरूरी होता है, जिससे आपको सही मात्रा में जरूरत अनुसार पोषण मिल पाए। वहीं हाई प्रोटीन डाइट आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ा देती है, जिससे शरीर में गर्मी की मात्रा अधिक रूप से ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं बाहर मौसम भी गर्मियों का है और आजकल तो गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ रखा है। ऐसे में ज्यादा मात्रा में प्रोटीन से भरपूर चीजें डाइट प्लान में शामिल करने से आपको हीट स्ट्रोक हो सकता है।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में सेहतमंद रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

बढ़ती गर्मी में किस तरह की डाइट को लेना चाहिए?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Chytra Dermatologist | Skincare | Haircare | Health (@dr.chytra)

 

ज्यादा गर्मी होने के कारण हम रोटी खाना अक्सर अवॉयड ही करने लगते हैं और लिक्विड डाइट पर ज्यादा ध्यान देने लगते हैं। अगर आप भी खाने से ज्यादा हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन करना पसंद करते हैं, तो स्मूदी या जूस को डाइट प्लान में शामिल करें। यह न केवल आपको हल्का महसूस कराने में मदद करेंगे। साथ ही, आपके शरीर के लिए कई रूपों में फायदेमंद भी साबित हो सकते हैं। इसके लिए आप फलों और सब्जियों से बनी स्मूदी और जूस ले सकते हैं। यह आपको हाइड्रेटेड भी रखेंगे।

यह विडियो भी देखें

liquid diet

कोशिश करें कि आप एक साथ ज्यादा मात्रा में किसी भी चीज का सेवन न ही करें और छोटे-छोटे मील्स अपनी डाइट में शामिल करें। आप चाहे तो मिल्क शेक्स को भी ठंडा करके पी सकते हैं। यह आपके मुंह के स्वाद के साथ-साथ हेल्थ का भी खासतौर से ख्याल रखने में मदद करेगा।

 

 

अगर आपको डाइट से जुड़ी ये खास चीजें पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।