पोस्टपार्टम वेट लॉस में मदद कर सकती हैं ये तीन ड्रिंक्स

अगर बच्चे के जन्म के बाद आपका वजन बढ़ गया है तो पोस्टपार्टम वेट लॉस के लिए आप कुछ ड्रिंक्स को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

मां बनना किसी भी स्त्री के लिए सबसे बड़ी खुशी होती है। इसके साथ ही उसकी जिन्दगी का एक नया सफर शुरू होता है। साथ ही साथ, कई तरह के चैलेंजेस भी सामने आते हैं, जैसे डिलीवरी के बाद वजन बढ़ जाता है। ऐसे में अक्सर महिलाएं परेशान हो जाती हैं और जल्द से जल्द अपना वजन कम करने के लिए क्रैश डाइट से लेकर इंटेंस वर्कआउट का सहारा लेती हैं। लेकिन इस तरह आप खुद पर अतिरिक्त मानसिक व शारीरिक दबाव डालती हैं, जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है। पोस्टपार्टम वेट लॉस उतना भी मुश्किल नहीं है, लेकिन इस दौरान आपको खुद का बेहतर ख्याल भी रखने की जरूरत है। मसलन, आप कुछ ड्रिंक्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।

ये ड्रिंक्स आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के साथ-साथ पाचन में सुधार करने और यहां तक कि फूड क्रेविंग्स को कम करने में मदद करती हैं। जिसकी वजह से वजन कम करना काफी आसान हो जाता है। साथ ही साथ, इससे आपका एनर्जी लेवल भी बना रहता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको पोस्टपार्टम वेट लॉस के लिए कुछ बेहतरीन ड्रिंक्स के बारे में बता रही हैं-

पीएं दालचीनी शहद का पानी

दालचीनी इंसुलिन फंक्शन को बेहतर बनाती है, जिससे फैट को अधिक बेहतर तरीके स बर्न करने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, इससे शुगर क्रेविंग्स भी कम होती है और फूड क्रेविंग्स कम होने से ओवरईटिंग की संभावना कम हो जाती है। दालचीनी शहद का पानी शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालता है। साथ ही साथ, डाइजेशन भी बेहतर होता है, जिससे वजन कम करना आसान हो जाता है। इसे बनाने के लिए एक कप पानी में दालचीनी स्टिक डालकर उबालें। अब इसे थोड़ा ठंडा होने दें, फिर इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। अब आप इसका सेवन कर सकती हैं।

Expert (6)

यह भी पढ़ें:थायराइड हार्मोन को सपोर्ट करते हैं ये फूड्स, डाइट में करें शामिल

पीएं अजवाइन का पानी

1 - 2025-06-20T114723.452

बच्चे के जन्म के बाद वजन कम करने के लिए अजवाइन का पानी पीना काफी अच्छा माना जाता है। अजवाइन प्रेग्नेंसी के बाद पाचन संबंधी समस्याओं, गैस और सूजन को कम करने के लिए बहुत बढ़िया है। यह एक नेचुरल फैट बर्नर के रूप में भी काम करता है और फैट को तोड़कर तेजी से वजन घटाने में मदद करता है। अजवाइन का पानी पोस्टपार्टम हीलिंग में भी मददगार है। इस पानी को बनाने के लिए एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में 5-7 मिनट तक उबालें। अब इसे चाय की तरह पीएं।आप चाहें तो इस पानी में थोड़ी अदरक डालकर भी उबाल सकती हैं।

पीएं मेथी का पानी

2 - 2025-06-20T114725.148

मेथी आपको भरा हुआ महसूस कराती है, जिससे आप अनहेल्दी स्नैकिंग कम करती हैं और वजन कम करना आसान हो जाता है। साथ ही साथ, इससे डाइजेशन सिस्टम पर अच्छा असर पड़ता है। चूंकि मेथी का पानी पोस्टपार्टम शुगर स्पाइक्स को रोकता है, इसलिए इसका सेवन अवश्य किया जाना चाहिए। मेथी का पानी तैयार करने के लिए एक चम्मच मेथी के दानों को रात भर एक गिलास पानी में भिगो दें। अगली सुबह खाली पेट इसे पिएं।

यह भी पढ़ें:प्रेग्नेंसी में भूल कर भी ना खाएं ये 8 फूड्स, हो सकता है नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP