प्रेग्नेंसी में जरूर खाएं जामुन, मिलेगे ये जबरदस्त फायदे

अक्सर कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी में जामुन का सेवन नहीं करना चाहिए, लेकिन आपको सुनी सुनाई बातों पर ध्यान देने के बजाए, साइंस क्या कहता है उसपर ध्यान देकर जामुन को डाइट में शामिल करना चाहिए।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-15, 17:16 IST
image

प्रेग्नेंसी में खानपान का खास ख्याल रखना पड़ता है, ताकी मां के साथ बच्चे की विकास में कोई बाधा न आए। प्रेग्नेंसी में आप कुछ फलों को डाइट का हिस्सा बनाकर प्रेग्नेंसी को हेल्दी बना सकती है। वैसे तो हर फल सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन जामुन की बात ही कुछ और है। स्वाद में हल्का खट्टा-मीठा जामुन गर्भवति महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आइए जानते हैं, इससे मिलने वाले कुछ जबरदस्त फायदे के बारे में। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की Garima Chaudhary, Senior Nutritionist, East Delhi, Cloudnine group of hospitals इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

प्रग्नेंसी में जामुन खाने के फायदे

प्रेग्नेंसी में अक्सर आयरन की कमी देखने को मिलती है। ऐसे में जामुन का सेवन करने से आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है। जामुन आयरन का अच्छा स्रोत है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाता है, थकावट और चक्कर जैसी परेशानियों से बचाता है।

jamun FOR PREGNANCY

जामुन एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करता है। इससे संक्रमण, सर्दी खांसी और वायरल बीमारियों से सुरक्षा मिलती है।

प्रेग्नेंसी में अक्सर डायबिटीज की शिकायत हो जाती है। ऐसे में जामुन ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। यह जेस्टेशनल डायबिटीज़ से जूझ रही महिलाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्पहै।

इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है,जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। वहीं प्रेग्नेंसी में कब्ज की शिकायत आम है। ऐसे में जामुन कब्ज दूर करके आपको काफी आराम देता है।

यह भी पढ़ें-पीरियड्स शुरू होने से पहले भूरे रंग का डिस्चार्ज क्यों होता है?JAMUN BENEFITS ON PREGNANCY

जामुन में लगभग 80 फ़ीसदी से ज्यादा पानी होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है। बता दे की प्रेगनेंसी में हाइड्रेशन बहुत जरूरी होता है।

जामुन में काफी कम कैलोरी पाया जाता है। ऐसे में अगर आपको बार-बारभूख लग रही है, तो यह लो कैलोरी स्नैक बिना वजन बढ़ाए आपको संतुष्टि देता है।

यह भी पढ़ें-ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बच्चे को पकड़ने के ये हैं सही तरीके

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP