कोलेस्ट्रॉल हो सकता है कम, पिएं यह होममेड ड्रिंक

हाई कोलेस्ट्रॉल को नजरअंदाज करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। आप इस होममेड ड्रिंक की मदद से इसे कम कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-26, 16:51 IST
Dalchini powder to reduce cholesterol

हाई कोलेस्ट्रॉल एक एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपके शरीर में वसा की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ जाती है,जो कि आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है,हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण दिल से जुड़ी बीमारियां जैसे हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में बेहतर है की आप इसे वक्त रहते ही इसे कंट्रोल कर लें। अगर आपका भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है तो आप इसे कंट्रोल करने के लिए एक्सपर्ट के बताए ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। इस बारे में डायटिशियन शीनम मल्होत्रा जानकारी दे रही हैं।

कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार है यह ड्रिंक

  • एक छोटा टुकड़ा अर्जुन का छाल
  • 1/4 दालचीनी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच जीरा सीड्स
  • 1 गिलास पानी

विधि

  • एक पैन में एक गिलास पानी डालें।
  • इसमें सभी सामग्री को डाल कर तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाए।
  • जब पानी का रंग बदल जाए तो इसे गिलास में निकाल लें।
  • हर रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन करें।

यह भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं हरी मिर्च को भिगोकर उसका पानी पीने से क्या होता है?

अर्जुन की छाल और दालचीनी से बना ड्रिंक कैसे फायदेमंद है?

high cholesterol remedies

अर्जुन की छाल और दालचीनी से तैयार ड्रिंक से कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है। दरअसल अर्जुन की छाल में हाइपोलिपिडेमिक पाया जाता है जो शरीर से एलडीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल कर सकता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, इसमें एलेजिक एसिड, ट्राई हाइड्रोक्सी, मोनो कार्बोक्सिलिक एसिड जैसे गुण होते हैं जो बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार हैं। वहीं दालचीनी में एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिससे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नेचुरली कम करने में मदद मिलती है। इससे ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है जो की कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए काफी जरूरी है।

हालांकि कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए सिर्फ इस ड्रिंक पर निर्भर रहना सही नहीं है,इसके लिए आपको हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी खानपान फॉलो करने की भी जरूरत है।

यह भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं बारिश के मौसम में रोज 1 चम्मच शहद खाने से क्या होता है?

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP