How can I remove fat from my liver: आजकल भागदौड़ से भरी जीवनशैली के चलते, लाइफस्टाइल से जुड़ी कई बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं। फैटी लिवर इन्हीं में से एक है। पेट के ऊपरी सीधे हिस्से में दर्द होना, ब्लोटिंग, खाना ठीक से न पचना,थकान, बहुत अधिक गैस बनना और उल्टी जैसा महसूस होना, फैटी लिवर के लक्षण हो सकते हैं। आमतौर पर लिवर में फैट जमा होने की वजह, गलत खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल होता है। ऐसे में इसके लक्षणों को मैनेज करने के लिए, सबसे जरूरी डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव ही है। खान-पान में हेल्दी चीजों को शामिल करना और जीवनशैली से जुड़ी हेल्दी आदतों को अपनाना, फैटी लिवर में फायदेमंद हो सकता है। अदरक और आंवला, फैटी लिवर के लक्षणों को कम करके, लिवर हेल्थ सुधारने में मदद कर सकते हैं। इन्हें आप किस तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।
यह भी पढ़ें- फैटी लिवर के लक्षण 2 हफ्तों में हो सकते हैं रिवर्स, डाइट में शामिल करें इन 2 मौसमी सब्जियों का जूस
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- फैटी लिवर के लक्षणों को रिवर्स करने के लिए आज ही से करें ये 7 काम
फैटी लिवर के लक्षणों को कम करने के लिए, आंवला और अदरक में डाइट में जरूर शामिल करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।