30 की उम्र में 40 की आएंगी नजर, अगर नहीं छोड़ेंगी ये 5 आदतें

क्या आप जानती हैं कि जहां सही खान-पान और हेल्दी हैबिट्स की मदद से आप उम्र से जवां नजर आ सकती हैं। वहीं, अनहेल्दी हैबिट्स के चलते आपके चेहरे पर उम्र से पहले बुढ़ापा दिख सकता है। चलिए इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।  
image

क्या आपकी उम्र 30 के आस-पास है और अभी से आपका चेहरा डल होने लगा है, चेहरे पर फाइन लाइन्स, रूखापन, समय से पहले झुर्रियां और ब्रेकआउट्स दिखने लगे हैं? अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। स्किन का समय से पहले बूढ़ा होना हमारी ही गलत आदतों का परिणाम होता है। जहां हेल्दी आदतें और खान-पान स्किन को जवां रखने में मदद करते हैं। वहीं, अगर आपका खान-पान सही नहीं है और जीवनशैली अनियमित है, तो आप उम्र से पहले बूढ़ी दिख सकती हैं। जाहिर सी बात है कि उम्र से जवां दिखना तो किसी भी महिला की ख्वाहिश हो सकता है लेकिन उम्र से बूढ़ा दिखना चिंता का सबब बन सकता है और आपको इन पर ध्यान देना चाहिए। यहां हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बता रहे हैं जिनकी वजह से आपकी स्किन एजिंग जल्दी होने लगती है और आप 30 की उम्र में 40 की नजर आ सकती हैं। इस बारे में डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

25 की उम्र के बाद कोलेजन बूस्टिंग प्रोडक्ट्स न लेना

25 की उम्र के बाद खान-पान सही न होने पर स्किन ढीली हो जाती है और अपनी इलास्टिसिटी खोने लगती है। ऐसे में इस समय कोलेजन बूस्टिंग प्रोडक्ट्स लेना बहुत जरूरी हो जाता है। लेकिन, अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो स्किन समय से पहले बूढ़ी नजर आती है। विटामिन-सी और सिट्रिक एसिड से भरपूर फूड्स, कोलेजन बूस्ट करने में मदद कर सकते हैं।

इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी

coconut water for summer health
स्किन को हेल्दी रखने और एजिंग को धीमा करने के लिए सिर्फ पानी पीना काफी नहीं है। इलेक्ट्रोलाइट्स के बिना, हमारी स्किन मॉइश्चर को होल्ड नहीं कर पाती है और ऐसे में स्किन रूखी और समय से पहले झूलती हुई नजर आने लगती है। सही हाइड्रेशन के लिए आपको इलेक्ट्राइट्स से भरपूर चीजों जैसे खीरा, तरबूज, नारियल पानी और हरी पत्तेदार सब्जियों को डाइट में शामिल करें। इससे स्किन सेल्स में फ्ल्यूड बैलेंस बना रहता है।

यह भी पढ़ें-40 की उम्र में 30 की आना चाहती हैं नजर? इन 3 ड्रिंक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, थम जाएगी एजिंग की रफ्तार

मेलाटोनिन रिच फूड्स न लेना

मेलाटोनिन हार्मोन, एंटी-ऑक्सीडेंट के तौर पर काम करता है। यह स्किन की रंगत को निखारने, उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने और इंफ्लेमेशन को कम करने में भी मदद करता है। अगर आप डाइट में मेलाटोनिन रिच फूड्स को शामिल नहीं करेंगी, तो इससे स्किन पर पिगमेंटेशन बढ़ने लगता है, स्किन टोन डल होने लगती है और आप उम्र से ज्यादा नजर आ सकती हैं।

एंटी-ऑक्सीडेंट्स न लेना

एंटी-ऑक्सीडेंट्स, स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। अगर आप डाइट में एंटी-ऑक्सीडेंट्स को शामिल नहीं करेंगी, तो इससे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ने लगता है। इसकी वजह से चेहरे पर फाइन लाइन्स और रिंकल्स नजर आते हैं।

बहुत अधिक मीठा खाना

effect of sugar on  body
यह भी एक ऐसी आदत है जो आपकी स्किन को समय से पहले बूढ़ा बना सकती है। शुगर, कोलेजन को ब्रेकडाउन करती है और इसकी वजह से स्किन समय से पहले लटकने लगती है।

यह भी पढ़ें- सुनो सहेली! उम्र से पहले चेहरे पर दिखता बुढ़ापा बन गया है तुम्हारी परेशानी? इन 10 आदतों में छिपा है जवां नजर आने का सीक्रेट

एक्सपर्ट का कहना है कि आज ही ये आदतें छोड़ दें वरना आप उम्र से ज्यादा नजर आने लगेंगी। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP