तेज धूप अक्सर हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। इसकी वजह से हमारी स्किन भी डल और बेजान दिखाई देती है, जिसकी वजह से अक्सर चेहरे पर पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम सबसे ज्यादा हो जाती है। पिगमेंटेशन की वजह से चेहरे पर काले धब्बे और निशान दिखाई देते हैं। इसे छिपाने के लिए हम क्रीम और अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद भी स्किन साफ नहीं होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की राय पर कुछ ऐसे नुस्खों को ट्राई करें। जिसे लगाने से आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। डॉक्टर स्वाति ने कुछ तरीकों को हमारे साथ शेयर किया है। जिसे आपको ट्राई करना चाहिए।
चेहरे पर पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम तेज धूप के कारण होती है। इसकी वजह से चेहरे, नाक, चिन और गालों पर दाग या पिंपल्स नजर आने लगते हैं। पहले ये लाल नजर आते हैं। इसके बाद ये काले पड़ने लगते हैं। इससे चेहरे पर धब्बे से दिखाई देते हैं। इससे ही पिगमेंटेशन की समस्या होती है।
पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम को कम करने के लिए आप हल्दी और दूध का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इससे त्वचा को भरपूर फायदा मिलता है। इसे आप दूध के साथ मिलाकर लगाएंगी तो इससे त्वचा को धीरे-धीरे एक्सफोलिएट और चमकदार होती है। इससे पिगमेंटेशन को कम करने में मदद मिलेगी। इसे आप हफ्ते में 1 बार ही ट्राई करें। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो हल्दी लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इसे भी पढ़ें: Face Toner: चिपचिपाहट और उमस भरी गर्मी में त्वचा का ख्याल रखेगा यह फेस टोनर, जानें कैसे?
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स प्रॉब्लम से बचाते हैं और पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम को कम करने में मदद करते हैं। इसे लगाना भी काफी आसान होता है। इसके लिए आपको ग्रीन टी बैग को पानी में उबालना है। जब ये अच्छे से ठंडा हो जाओ तो इसे अपने चेहरे पर कॉटन पैड की मदद से लगाना है। इसे लगाने से आपके चेहरे पर ठंडक बनी रहेगी। साथ ही, आपकी स्किन हाइड्रेट नजर आएगी। इसका आप फेस टोनर बनाकर भी चेहरे पर रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Rose Water On Face: चेहरे पर गुलाब जल को फेस टोनर की तरह लगाने से क्या होता है?
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।