
रोड ट्रिप पर जाने वाले लोगों के लिए रास्ते का हर एक नजारा बेहद खास होता है। घूमने के शौकीन लोग अगर शहर से दूर नहीं जा पाते, तो वे शहर के आस-पास ही छोटी-छोटी ट्रिप्स समय-समय पर प्लान कर लेते हैं। कुछ लोगों को सोलो ट्रिप पसंद होती है, तो कुछ को दोस्तों या परिवार के साथ ग्रुप ट्रिप पर जाना अच्छा लगता है। जब आपको यह पता होता है कि आने वाले दिनों में आप छुट्टियों पर जाने वाले हैं, तो उस खुशी का अहसास ही अलग होता है। आप बेसब्री से उस दिन का इंतजार करते हैं, लेकिन जब आप किसी खास दिन का इंतजार कर रहे होते हैं, तो मानो वह दिन जल्दी आने का नाम ही नहीं लेता। हर एक दिन लंबा लगने लगता है और मन में बार-बार यही ख्याल आता है कि आखिर छुट्टियों का दिन जल्दी क्यों नहीं आ रहा। इसी तरह जब घूमने निकलते हैं, तो रास्ते पर लगने वाला समय भी आपको परेशान करता है। जैसे क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप रोड ट्रिप पर जा रहे होते हैं, तो आपको रास्ता लंबा लगता है, लेकिन वापस आते हुए वही सड़क आपको छोटी फील होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसका कारण साइंटिफिक लॉजिक बताएंगे।
रास्ता नया होता है- जब आप घूमने निकलते हैं, तो आपके लिए रास्ता नया होता है। इसलिए आप रास्ते की हर एक चीज पर ध्यान देते हैं। आप एक पल भी सड़क से नजर हटाना नहीं चाहते, क्योंकि आपको लगता है कि कहीं कोई नजारा आंखों से रह न जाए। दिमाग नए नजारे और जगहों को नोट कर रहा होता है, जिससे अहसास होता है कि समय ज्यादा लग रहा है। खूबसूरत नजारे वाली सड़कों पर अक्सर लोग ज्यादा रुकते हुए चलते हैं।

जब आर रोड ट्रिप पर निकलते हैं, तो उत्साह और बेसब्री ज्यादा होती है। हम बार-बार घड़ी देखते हैं और सोचते हैं कि कुछ ही घंटों में पहुंच जाएंगे। गाड़ी चलाते समय भी आपका ध्यान किमी और समय पर होता है। आप बार-बार चेक करते रहते हैं कि कितने घंटे में आप लोकेशन पर पहुंचेंगे। जब आप समय पर ज्यादा ध्यान रखते हैं, तो यही बेसब्री रास्ते को लंबा बना देती है।
इसे भी पढे़ं- दिल्ली में प्रदूषण से हैं परेशान? भारत के ये 10 शहर दिलाएंगे राहत की सांस, ऋषिकेश और वाराणसी भी लिस्ट में शामिल

जब आपके रोड ट्रिप का पहला दिन होता है, तो आप रास्ते में जगह-जगह रुकते हुए चलते हैं। आप सोचते हैं कि सड़क यात्रा पर निकले हैं, तो हर जगह को एक्सप्लोर करते हुए जाना चाहिए। आप आराम से खाते-पीते और रुकते हुए सफर पर निकलते हैं। इसकी वजह से रास्ता लंबा लगता है।
इसे भी पढे़ं- रोड ट्रिप करने का बनाया है मन, तो रास्ते में इन सीक्रेट झीलों को भी जरूर करें एक्सप्लोर

रास्ता छोटा लगने का कारण हमारा दिमाग है। हम घूमकर आ रहे हैं और हमें पता है कि वापस आपको अपने शहर जाकर वही काम करना है। इसलिए, आपको थकान महसूस होने लगती है। आप ट्रिप से वापस लौट रहे होते हैं, इसलिए आप रास्ते में थकान की वजह से झपकी भी मार लेते हैं, जिससे आधा रास्ता ऐसे ही कट जाता है। वापसी के समय आप ज्यादा रुकते नहीं है और न ही फोटो खिंचवाने पर आपका ध्यान होता है, क्योंकि जाते समय आप उसी रास्ते से गुजरे थे। आपका नजारों पर भी ध्यान नहीं होता, क्योंकि आपने पहले भी वही नजारा देखा होता है।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।