herzindagi
manali to leh best scenic road trips to take in india this winter

Best Road Trips In India: सर्दियों में दोस्तों के साथ इन सुंदर नजारों वाली सड़कों पर बनाएं रोड ट्रिप का प्लान, आधी रात में भी आएगा मजा

जब रोड ट्रिप की बात होती है, दोस्त पहाड़ों की घुमावदार सड़कें, समुद्र के किनारे के हाईवे या हरियाली भरे रास्तों के बीच में अच्छा लोकेशन चुनने में कन्फ्यूज हो जाते हैं। क्योंकि देश में कई ऐसी सड़कें है, जो आपको सुंदर नजारा पेश करती है।
Editorial
Updated:- 2025-01-17, 18:07 IST

अक्सर लोगों को ट्रेन बस से सफर करने की बजाय कार या बाइक से रोड ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ जाना अच्छा लगता है। साफ चमकदार सड़कों के किनारों पर लगे पेड़ रोड ट्रिप को यादगार बना देते हैं। रोड ट्रिप की बात करते ही हर किसी के दिमाग में एक ऐसी सड़क का ख्याल आता है, जिसपर भीड़ नहीं होती, जहां आसमान साफ होता है, रोड के किनारों पर लंबे-लंबे पेड़ होते हैं और दूर से पहाड़ों का सुंदर नजारा नजर आता है। रोड ट्रिप में कोई खूबसूरत झील हो, पहाड़ हों या सड़क किनारे चाय का स्टॉल, हर जगह आनंद लेने का मजा अलग होता है। इसलिए अगर आप एक सुंदर सड़क वाली रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

बेंगलुरु से रोड ट्रिप के लिए यहां जाएं

manali to leh best scenic road trips to take in india this winter2

अगर आप बेंगलुरु से छोटे रोड ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास अच्छी सड़कों वाले नजारे के कई ऑप्शन है। जैसे आप लेपाक्षी के लिए यात्रा कर सकते हैं। बेंगलुरु से लगभग 150 किमी दूर लेपाक्षी आपके वीकेंड को यादगार बनादेगी। इसके अलावा आपके पास ऊटी जाने का भी अच्छा ऑप्शन है। बैंगलोर से 271 किमी दूर स्थित, ऊटी तमिलनाडु में एक लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है। ठंड के मौसम में बारिश, धुंध और हरे-भरे पेड़ इस जगह के रास्ते को और भी ज्यादा आकर्षित बना देते हैं। बेंगलुरु वालों के पास मदिकेरी जाना भी अच्छा हो सकता है। यह बेंगलुरु से लगभग 254 किमी दूर है, इसे पूरा करना आपके लिए थोड़ा लंबा हो सकता है, लेकिन रास्ता मजेदार है।

इसे भी पढ़ें- ठंड में प्रकृति की खूबसूरती का मजा उठाना चाहते हैं, तो बाइक से जाएं 3 इन जगहों पर

गुवाहाटी से तवांग सड़क यात्रा

manali to leh best scenic road trips to take in india this winter333

अच्छे रोड ट्रिप की तलाश कर रहे लोग गुवाहाटी से तवांग सड़क यात्रा भी कर सकते हैं। लगभग 14 घंटे की इस सड़क यात्रा का आनंद लेने के बाद आपको अहसास होगा कि यह आपके लिए सुकून भरी यात्रा थी। क्योंकि इसमें आपको बहुत कुछ करने का मौका मिलेगा। घर से दूर दोस्तों के साथ लंबी यात्रा में आपको अच्छा समय बिताने का मौका मिलता है। इस रास्ते से गुजरते हुए आपको सुकून का अहसास होगा, क्योंकि इसे 'भारत का स्वर्ग' भी माना जाता है। यह यह अरुणाचल प्रदेश में स्थित है, लेकिन ध्यान रखें कि यहां जाने के लिए हर यात्री को इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- रोड ट्रिप को मजेदार बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

मनाली से लेह तक यात्रा

manali to leh best scenic road trips to take in india this winter5

अगर देश की सुंदर सड़क यात्रा की बात हो रही है, तो इसमें मनाली से लेह का रास्ता जरूर आएगा। यह रास्ता विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखलाओं से होकर गुजरती है। साथ ही यह सड़क मनाली और लेह को भी जोड़ती है। सुंदर पहाड़, हरे-भरे रास्ते, मठ, झीलें और बर्फ इस रास्ते में आपको एक से एक सुंदर चीजें देखने को मिल जाएगी। आप यहां से गुजरने के बाद इसकी खूबसूरती भुला नहीं पाएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।