herzindagi
rajaji tiger reserve is going to open from november 15 know location ticket price and all details

15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा Rajaji Tiger Reserve, जानें टिकट प्राइस से लेकर लोकेशन तक सब कुछ

अगर आप पहली बार सफारी करने वाली हैं, तो आपके लिए यह बेस्ट जगह हो सकती है। क्योंकि, यह विशाल और खूबसूरत है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में सफाई ज्यादा महंगी भी नहीं है।
Editorial
Updated:- 2025-10-24, 17:11 IST

उत्तराखंड के देहरादून में स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में जंगल सफारी करने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 15 नवंबर से एक बार फिर यह पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है। यह पार्क एशियाई हाथियों व बाघों के लिए प्रसिद्ध है। नवंबर और दिसंबर के महीने में हजारों लोग देहरादून घूमने का प्लान बनाते हैं, ऐसे में पर्यटकों को यहां सफारी करने का मौका मिलता है। अगर आप भी यहां जाने का प्लान कर रही हैं, तो आपको पार्क के खुलने के बाद यहां जाना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में सफारी

  • आप यहां पहुंचने से पहले ऑनलाइन टिकट बुक कर सकती हैं। इससे आपका समय भी बचेगा और आपको ज्यादा भीड़ में लंबी लाइन में भी लगना नहीं पड़ेगा।
  • अगर 6 लोगों के ग्रुप के साथ सफारी करती हैं, तो टिकट प्राइस 2,500 प्रति वाहन है।
  • अगर 6 से ज्यादा ग्रुप के साफ सफाई करती हैं, तो प्रति व्यक्ति टिकट प्राइस 500 रुपये है।
  • गाइड शुल्क - प्रति व्यक्ति 1000 रुपये है।

समय

  • समय- सुबह 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक 
  • पहर 1:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

rajaji tiger reserve is going to open from november 15 know location ticket price and all details2

पार्क एंट्री फीस

  • 150 रुपये प्रति व्यक्ति भारतीय नागरिक
  • 600 रुपये प्रति व्यक्ति विदेशी नागरिक

इसे भी पढ़ें- इंटरनेशनल टाइगर डे 2025: टाइगर प्रेमियों के लिए भारत की 5 टॉप जगहें, मिलेगा जंगल सफारी का असली मजा

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की ऑनलाइन टूर पैकेज कैसे बुक करें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की आधिकारिक वेबसाइट rajaji-national-park.php की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको अपना नाम, फोन नंबर और मेल आईडी से लेकर सभी जरूरी जानकारी देनी होगी।
  • पैकेज 2 दिन और 1 रात का है।
  • इसमें आपको सभी जगहों पर घुमाया जाएगा।
  • इस पैकेज में आपको सफारी भी करवाया जाएगा।
  • ध्यान रखें कैमरा या वीडियो बनाने पर आपको अलग से चार्ज देना होगा। अगर आप अपने फोन से शूट कर रही हैं, तो इस पर कोई चार्ज नहीं है।

rajaji tiger reserve is going to open from november 15 know location ticket price and all detailsasd

सफारी जोन

  • चिल्ला रेंज सफारी- 500 रुपये प्रति व्यक्ति
  • विदेशी नागरिक -600 रुपये प्रति वयस्क
  • मोतीचूर रेंज सफारी- 3,000 से 3,500 प्रति जीप
  • विदेशी नागरिक- 4,000 से 4,500 प्रति जीप

इसे भी पढ़ें:  भारत के इन प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान में बच्चों को ले जाएं घुमाने

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।