herzindagi
What Happens If You Put Toothpaste on a Burn Frying Pan

जले हुए फ्राइंग पैन पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होगा? कोई नहीं बताएगा यह सीक्रेट हैक...मिनटो में हो जाएगा किचन का सबसे मुश्किल काम

What Happens If You Put Toothpaste on a Burn Frying Pan: क्या आपको पता है फ्राइंग पैन पर टूथपेस्ट रगड़ने से आपका कितना बड़ा काम आसान हो सकता है। बहुत कम ही लोग इस हैक के बारे में जानते होंगे। एक बार अगर आपने इस हैक को आजमा लिया, तो बार-बार ट्राई करेंगे। आइए जानें, जले हुए पैन पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है? 
Editorial
Updated:- 2025-07-16, 13:20 IST

What is The Best Way To Clean a Burnt Frying Pan: किचन के सभी काम करना आसान नहीं होता। रसोईघर में खाना बनाने के अलावा भी कई ऐसे काम होते हैं, जो घंटों में पूरे होते हैं। खाना बनाते हुए अक्सर अगर कोई चूक हो जाए, तो बर्तन जलकर काला हो जाता है। जले हुए बर्तनों को साफ करना आसान नहीं होता। फ्राइंग पैन में अक्सर कुछ ना कुछ बनता ही रहता है, जिसकी वजह से वो काला और जला हुआ नजर आने लगता है। 

सोशल मीडिया पर जले हुए बर्तनों को साफ करने के कई हैक्स वायरल होते रहते हैं। हालांकि, कुछ हैक्स ऐसे भी होते हैं, जो घंटों के कामों को बिना किसी झंझट के मिनटों में निपटा सकते हैं। ऐसे ही आप फ्राइंग पैन पर टूथपेस्ट लगाने वाला हैक ट्राई कर सकते हैं। आइए जानें, फ्राइंग पैन पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है?

यह भी देखें- जले हुए फ्राइंग पैन को सिर्फ 5 मिनट में चमकाएं, शेफ कुणाल से जानें ट्रिक्स

जले हुए पैन पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होगा? 

अगर आप जले हुए पैन पर टूथपेस्ट की एक मोटी लेयर लगाते हैं, तो इससे बहुत से काम आसान हो सकते हैं। इससे जले हुए पैन को घंटों तक रगड़े बिना आप साफ कर सकते हैं। टूथपेस्ट को जले हुए बर्तन पर लगाने से जिद्दी दाग ढीले हो जाते हैं। इससे बर्तनों को रगड़ने का झंझट खत्म हो जाता है। जले हुए फ्राइंग पैन को बिना रगड़े साफ करने के लिए आपको और भी चीजों की जरूरत होगी। 

क्या-क्या चाहिए? 

  • कोल्ड ड्रिंक 
  • लिक्विड डिशवॉश
  • टूथपेस्ट
  • बेकिंग सोडा

जले हुए पैन को साफ करने के लिए करें ये काम

Do this to clean a burnt pan

जले हुए पैन को साफ करने के लिए आपको कोल्ड ड्रिंक की बोतल में टूथपेस्ट डालना होगा। बोतल का ढक्कन लगाकर इसे हिला लें। इस घोल को एक बाउल में डालें। इसमें बेकिंग सोडा और लिक्विड सोप मिला लें। इस घोल की मदद से आप जले हुए पैन को मिनटों में बिना घिसे साफ कर पाएंगे। 

जले हुए फ्राइंग पैन को कैसे साफ करें?

यह विडियो भी देखें

How to clean a burnt frying pan

जले हुए फ्राइंग पैन को साफ करने के लिए इस घोल को पैन के तले पर लगाएं। इसे 5 मिनट छोड़ें। इसी घोल में एक स्क्रबर को भिगोकर जले हुए बर्तन पर रगड़ें। इसे पानी से साफ कर लें। कुछ ही देर में जला हुआ फ्राइंग पैन बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा। 

यह भी देखें- Kitchen Hacks: इन बर्तनों को 'फ्राइंग' के लिए करें इस्तेमाल, खाना बनेगा लाजवाब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।