आपको पता है फ्राइंग पैन में तीन एल्युमिनियम बॉल्स डालने से क्या होगा? यह ट्रिक बचाएगी आपका बहुत सारा समय    

क्या आपको पता है कि एल्युमिनियम फॉइल से कुछ ऐसी चीजें की जा सकती हैं जिससे आप किचन के ही नहीं पूरे घर के बहुत जरूरी काम निपटा सकती हैं। आज हम आपको ऐसे ही हैक्स बता रहे हैं। 

How to use aluminum foil at home

What is the aluminum foil hack in the kitchen| हमारे घर में ऐसी कई चीजें मौजूद रहती हैं जिनकी मदद से हम एक से ज्यादा काम निपटा सकते हैं। घर में खाना पैक करने के लिए इस्तेमाल होने वाला एल्युमीनियम फॉइल भी बहुत ही काम का साबित होता है। हममें से अधिकतर लोग एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल सिर्फ खाना पैक करने के लिए ही करते हैं, लेकिन इसकी जगह कुछ और भी है जिससे काम हो सकता है।

एल्युमीनियम फॉइल लिविंग रूम, गार्डन, किचन से लेकर कार की मेंटेनेंस और वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने तक हम एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एल्युमिनियम फॉइल असल में हैक्स और साइंटिफिक DIY चीजों के लिए इस्तेमाल आ सकता है।

एल्युमिनियम फॉयल बॉल्स की मदद से खाने को करें स्टीम

अगर आपके पास स्टीमर नहीं है और खाना स्टीम करने के लिए कुछ चाहिए, तो एल्युमीनियम फॉइल और पैन दोनों ही काफी मददगार साबित हो सकता है। यह मछली और ऐसे हार्ड फूड्स स्टीम करने के लिए भी आसान है।

aluminum foil hacks for home

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानती हैं एल्युमिनियम फॉइल में खाना पैक करने का सही तरीका?

क्या करें?

  • एल्युमीनियम फॉइल के तीन या चार छोटे छोटे बॉल्स बनाएं।
  • इन बॉल्स को एक पैन में रख दें।
  • अब इन बॉल्स के ऊपर एक प्लेट रख दें जिसमें खाने को स्टीम करना है।
  • इसके बाद आप इस पैन में पानी भरें। ध्यान रखें कि पानी इतना नहीं होना चाहिए कि प्लेट को टच करे। प्लेट से थोड़ा नीचे ही पानी को रखें।
  • इसके बाद आप पानी को उबालने चढ़ा दें और एक उबाल आने पर पैन को ढक दें।
  • आप गैस को बहुत तेज ना रखें वर्ना पानी जल्दी भाप बन जाएगा और पैन जलने लगेगा।
  • अगर लगे कि खाना पकने से पहले पानी खत्म हो गया है, तो थोड़ा सा पानी और मिला लें, लेकिन यहां भी ध्यान यही रखना है कि पानी प्लेट को ना छुए।
  • यह बहुत ही आसानी से आपके खाने को स्टीम कर देगा।

एल्युमीनियम फॉइल से तेज करें कैंची की धार

क्या आपने कभी सुना है कि एल्युमिनियम फॉइल की मदद से आप कैंची की धार को तेज किया जा सकता है?

क्या करें?

  • आप एल्युमिनियम फॉइल को लंबाई में फोल्ड करें और कुछ ऐसा अरेंजमेंट बनाएं कि यह बहुत सारी लेयर्स में एक के ऊपर एक अरेंज हो जाए।
  • अब आपको करना यह है कि उस कैंची से एल्युमिनियम फॉइल को काटने की कोशिश करनी है।
  • जितनी बार यह प्रोसेस होता है उतनी बार फॉइल से घिसकर कैंची की धार तेज होती है।
  • फॉइल की वजह से कैंची में जमा धूल, मिट्टी और अन्य गंदगी भी निकल जाएगी जिससे यह धीरे-धीरे शार्प होगी।
  • आपको यह प्रोसेस चार से छह बार दोहराना है।
aluminum foil and its uses in pan

गंदे प्रेस की सफाई के लिए इस्तेमाल करें एल्युमिनियम फॉइल

अगर आपके घर में रखा प्रेस पुराना हो गया है और इसके कारण आपके कपड़े ठीक से प्रेस नहीं होते, तो आप उसकी सफाई के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

करना कुछ नहीं है बस ऐसे समय का इंतजार करें जब प्रेस बहुत ज्यादा गर्म ना हो। इसके बाद आप एल्युमिनियम फॉइल बॉल से इसे रगड़ दें। ऐसा करने से एल्युमिनियम फॉइल की वजह से सारी गंदगी निकल जाती है।

एल्युमीनियम फॉइल की मदद से आप कपड़े जल्दी भी प्रेस कर सकती हैं। आपको करना बस यह है कि कपड़े की एक साइड प्लेन एल्युमिनियम फॉइल बिछा दें। अब कपड़े के ऊपर से प्रेस करें। ध्यान रखें कि एल्युमीनियम फॉइल और गर्म प्रेस टच नहीं होना चाहिए बल्कि उसके बीच में कपड़ा होना चाहिए। दरअसल, प्रेस की हीट जैसे ही एल्युमीनियम फॉइल तक पहुंचती है वह बिल्कुल वैसा ही रिएक्ट करता है जैसा ऊपर प्रेस कर रहा है और ऐसे में एक साथ कपड़ा दोनों साइड से प्रेस हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- एल्युमीनियम फॉइल कर सकता है कपड़े प्रेस करने में मदद, जानें ऐसे ही 5 काम के हैक्स

माचिस की तीलियों को सूखा रखे के लिए इस्तेमाल करें एल्युमिनियम फॉइल

सर्दी और बारिश के सीजन में अक्सर माचिस की तीलियां गीली हो जाती हैं। अधिकतर उन तीलियों में सीलन आने लगती है। ऐसे में उन तीलियों को सीलन से बचाने के लिए आप एल्युमीनियम फॉइल के अंदर उन्हें रख दें। ऐसे में मौसम कितना भी खराब हो उसका असर नहीं पड़ेगा तीलियों पर।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP