Which Temperature Is Good For a Fridge in Summer: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही किचन में पड़ी चीजें खराब होने लगती है। घर में घुसते ही, ठंडा पानी पीने का मन करता है। गर्मियों में जब तक ठंडा पानी ना मिल जाए, प्यास ही नहीं बुझती। आज के मॉर्डन जमाने में फ्रिज के बिना घर ही अधूरा है। फ्रिज के बिना गर्मियों में खाने-पीने की चीजें खराब होने लगती हैं।
फ्रिज का इस्तेमाल करते हुए, बहुत-सी बातों का ख्याल रखना होता है। फ्रिज का इस्तेमाल करते हुए, मौसम और टेंपरेचर का ध्यान रखना भी जरूरी है। इसका मतलब है कि मौसम के हिसाब से आपको फ्रिज का टेंपरेचर सेट करना चाहिए। आपने देखा होगा कि सर्दियों में फुल टेंपरेचर पर फ्रिज यूज करने से उसमें बर्फ का पहाड़ ही खड़ा हो जाता है। इसी तरह से गर्मियों में चीजें ठंडी होने का ही नाम नहीं लेतीं। आइए जानें, गर्मियों में फ्रिज को किस टेंपरेचर पर यूज करना चाहिए?
यह भी देखें- ये 6 गलतियां आपके फ्रिज को जल्दी कर सकती हैं खराब
जैसे-जैसे बाहर का मौसम गर्म होता चला जाता है, वैसे ही घर में रखी चीजें खराब होने लगती हैं। ऐसे में फ्रिज का टेंपरेचर भी मौसम के हिसाब से सेट होना चाहिए। गर्मियों में फ्रिज को हमेशा 37 से 40 फॉरेनहाइट टेंपरेचर पर यूज करना चाहिए। वहीं, अगर सेल्सियस की बात करें, तो इसे 3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस तक ही सेट करके यूज करना चाहिए। अगर आपका फ्रिज नंबर्स पर काम करता है, तो इसे आपको 3 से 4 पर सेट करके रखना चाहिए। इस तापमान पर खाने-पीने की चीजें खराब नहीं होती।
बहुत से लोगों को लगता है कि फ्रिज को हर वक्त चलाना सही नहीं होता। इसी कारण लोग फ्रिज को बंद करके रखने लगते हैं, लेकिन यह सही नहीं है। इससे फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो सकता है। आजकल के फ्रिज एडवांस होते हैं। आप उन्हें हर वक्त भी ऑन रख सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी देखें- फ्रिज की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।