image

Pitru Paksha 2025: फ्रिज में रखा गूंथा आटा बन सकता है दुर्भाग्य की वजह! पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये गलती, पितर हो सकते हैं हमेशा के लिए नाराज

पितृपक्ष के कुछ विशेष नियम हैं जिनका पालन जरूरी माना जाता है जिससे आपको पूर्वजों का आशीर्वाद मिले। यही नहीं इस अवधि से जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन्हें आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए। ऐसे ही आपको कभी भी फ्रिज के भीतर गूंथा हुआ आटा नहीं रखना चाहिए, आइए जानें इसके बुरे प्रभावों के बारे में।
Editorial
Updated:- 2025-09-08, 14:14 IST

पितृपक्ष 2025 का समय हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए कई उपाय करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्राद्ध, तर्पण और दान-पुण्य जैसे कर्म करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इन 16 दिनों में किए गए कार्य सीधे हमारे पूर्वजों तक पहुंचते हैं। इसी वजह से आपको इस दौरान हर छोटी-बड़ी बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शास्त्रों और ज्योतिष की मानें तो आपको पितपक्ष के दौरान कुछ ऐसे कार्यों को करने से बचना चाहिए जिनसे पूर्वज नाराज हो सकते हैं। ऐसे ही ज्योतिष में कहा जाता है कि आपको पितृपक्ष के दौरान फ्रिज में गूंथा हुआ आटा भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि गूंथा हुआ आटा किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और इससे पूर्वज नाराज हो सकते हैं। यही नहीं ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और इससे कई तरह की समस्याएं जन्म ले सकती हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानते हैं कि इसके पीछे के कारण क्या हैं और गूंथा हुआ आटा फ्रिज में क्यों नहीं रखना चाहिए।

गूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने से क्या होता है?

हममें से कई लोग रात के समय ज्यादा आटा गूंथकर फ्रिज में रख लेते हैं, जिससे अगले दिन के लिए असुविधा न हो,  लेकिन अगर हम शास्त्रों की बात करें तो ऐसा करना किसी भी तरह की नकारात्मकता को आमंत्रित करने के सामान होता है। इस तरह का आटा अशुद्ध माना जाता है और जब हम इससे रोटी बनाते हैं तो इससे आपकी सेहत पर भी बुरे प्रभाव हो सकते हैं। यही नहीं ऐसा आटा कई बुरी आत्माओं को भी आमंत्रित करता है। इस वजह से कभी भी फ्रिज में गूंथा हुआ आटा नहीं रखना चाहिए।

why should not keep dough in fridge

इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksha 7 september 2025 Pind Daan: पिंडदान क्‍या होता है? क्‍या है Pind dan करने की सबसे आसान और सही विधि पंडित जी से सीखें

गूंथे हुए आटे को पिंड के समान माना जाता है

ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितरों के निमित्त पिंडदान और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। जब आप फ्रिज में आटा गूंथकर रखती हैं तो मान्यतानुसार वह आटा उसी पिंड का रूप ले लेता है और इससे नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है। यही नहीं ये पिंड का रूप लेता है, इसलिए ये पूर्वजों की आत्मा की अशांति का कारण भी बन सकता है। यही नहीं इससे पूर्वज नाराज भी हो सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

गूंथे हुए बासी आटे की रोटी पितरों का न करें अर्पित

आप भले ही अपनी सुविधा के लिए रात के समय आटा गूंथकर फ्रिज में क्यों न रख देती हों, लेकिन आपको उस आटे की बनी रोटी कभी भी पूर्वजों को अर्पित नहीं करनी चाहिए। इस तरह के अर्पण से पूर्वजों को शांति नहीं मिलती है और उनकी आत्मा को तृप्ति नहीं मिलती है। गूंथा हुआ आटा अपने आप में एक जीवित रूप माना जाता है क्योंकि उसमें पानी और अनाज का मेल होता है। जब इसे लंबे समय तक फ्रिज में रखा जाता है, तो उसमें नमी और ठंड के कारण नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।

keeping dogh in fridge is not good

इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksha 2025: शुरू हो गया है पूर्वजों को याद करने का समय पितृपक्ष; कौए को भोजन कराने से लेकर पितर शब्द के अर्थ तक, श्राद्ध से जुड़ी कई रोचक बातों के बारे में जानें 

फ्रिज में रखा गूंथा हुआ आटा पूर्वजों को नाराज कर सकता है

पितृपक्ष में जब पितरों को श्राद्ध, तर्पण और जल अर्पण से प्रसन्न किया जाता है, तब गूंथे आटे को फ्रिज में रखना उनके प्रति अनादर का प्रतीक होता है। ऐसा करने से पितर अप्रसन्न हो सकते हैं और घर पर पितृ दोष आ सकता है। यदि आप आटा फ्रिज में रख रही हैं तो आपको इसमें उंगलियों के निशान जरूर बनाने चाहिए, जिससे वह आटा पिंड की तरह न हो।

अगर आप भी फ्रिज में आटा रखने की करती हैं भूल, तो हो जाएं सतर्क क्योंकि यह पूर्वजों की नाराजगी का कारण बन सकता है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;