herzindagi
waht to do if your mobile phone fall

Indian Railway Rule: चलती ट्रेन से अगर गिर गया मोबाइल तो क्या करोगे? जानें कैसे हो पाएगी मदद

ट्रेन से ट्रैवल तो आप भी करते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन से अगर आपका फोन गिर जाए तो आप क्या करेंगे? आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर फोन आपको कैसे वापस मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2023-10-02, 08:00 IST

भारत में हर दिन ट्रेन से लाखों लोग सफर करते हैं। कई बार ट्रेन में लोगों का सामान चोरी हो जाता है, तो कई बार लोगों का फोन चोरी हो जाता है। लेकिन क्या हो अगर आपका फोन चलती ट्रेन से गिर जाए। यह बिल्कुल संभव है कि ट्रेन में अचानक आपके हाथ से फोन छूट जाए और वह खिड़की से बाहर गिर जाए।

ट्रेन की चेन खींचने पर क्या होगा? (Can I pull chain in train if my phone falls)

your mobile phone falls from train

फोर गिर जाने पर आप घबरा जाएंगे और हो सकता है कि आप ट्रेन की चेन खींच दें। लेकिन आपको बता दें कि ट्रेन की चेन खींचने पर आपको फाइन भरने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।

इसके लिए 1 साल की सजा या 1000 रुपये तक का जुर्माना है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपना फोन वापस ले पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- ट्रेन टिकट पर मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस बुकिंग के समय ना करें कंजूसी

 

ट्रेन से फोन गिरने पर क्या करें? (What to do if my phone fell from train?)

railway rules

  • अगर आपका फोन चलती ट्रेन से गिर गया है, तो सबसे पहले आपको  रेलवे ट्रैक के किनारे लगे हुए पोल पर ध्यान देना हैं। यहां आपको एक नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा या फिर आप साइड ट्रैकका नंबर नोट कर सकते हैं। इससे आपको यह बताने में मदद मिलेगी की आखिर फोन ट्रैक पर किस जगह गिरा था। 
  • आप ऑल इंडिया सिक्योरिटी (Railway Protection Force) हेल्पलाइन नम्बर 182 पर कॉल कर सकते हैं। अगर यहां से आपको मदद नहीं मिलती है, तो आप सरकारी रेलवे पुलिस (Government Railway Police) से भी सहायता मांग सकते हैं। इसके लिए आपको 1512 नंबर पर कॉल करना है। 

इसे भी पढ़ें- Indian Railways Rule:रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम

 

  • इसके सिवा आप रेल पैसेंजर हेल्पलाइन नंबर 138 पर भी कॉल कर सकते हैं। 
  • लेकिन पुलिस केवल आपके सामान को ढूंढ सकती है। अगर पुलिस के पहुंचने से पहले आपका फोन किसी और के द्वारा उठा लिया जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस या रेलवे अधिकारी की नहीं होगी। 
  • इसलिए अगर आप ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हैं, तो आप अपना फोन खिड़की के किनारे रख कर यूज न करें। 

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।