How to remove rust with salt: कई बार लंबे समय तक इस्तेमाल न करने की वजह से बर्तनों पर जंग लग जाता है। जंग लग जाने के बाद बर्तनों का दोबारा इस्तेमाल कर पाना मुश्किल हो जाता है। जंग लगे हुए बर्तन को साफ कर पाना मुश्किल भरा काम हो जाता है। इसके बावजूद ये साफ होने का नाम नहीं लेते हैं।
जंग साफ न होने के कारण अक्सर लोग इन्हें बाकी बर्तनों से हटा कर रख देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप किचन में रखे सफेद रंग की चीज से इसे चुटकियों में साफ कर देते है, जी हां किचन में मौजूद नमक से आप जंग लगे बर्तन को साफ कर सकती हैं।
अक्सर हम सभी नमक का इस्तेमाल खाने में करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि नमक का इस्तेमाल न सिर्फ आप खाने के लिए कर सकते हैं, बल्कि घर की सफाई से लेकर किचन की सफाई में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
किचन डस्टर को करें साफ
नमक का इस्तेमाल कर आप किचन डस्टर को साफ कर सकती हैं। अक्सर लोग किचन की सफाई में इस्तेमाल होने वाले डस्टर के गंदे होने के बाद इसे बदल देते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो इसे साफ कर नया जैसा कर सकती हैं। इसके लिए एक बाल्टी में गर्म पानी लें इसके बाद इसमें 4 चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इसमें कपड़े को डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। अब इसे निकालकर रगड़ते हुए अच्छे से साफ करें।
जंग पर नमक डालने से क्या होता है
जंग लगे हुए बर्तन पर नमक डालने से जमी हुई जंग की परत साफ होने लगती है। बर्तन पर जंग लगना ऑक्सीकरण रिएक्शन की वजह से होता है। जंग हटाने के लिए एक कटोरी में नमक लें और उसमें विनेगर को डालकर एक घोल तैयार करें। अब इस घोल को बर्तन पर डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से बर्तन पर लगे हुए जंग को हटाने में आसानी हो सकती है। अगर बर्तन पर हल्का-फुल्का जंग लगा है तो यह केवल डालने से साफ हो जाएगा। (इंंक के दाग को हटाने के लिए)
इसे भी पढ़ें- बहुत आसानी से धुलेंगे कपड़े और निकलेंगे जिद्दी दाग, बस कपड़े धोते समय अपनाएं ये 4 टिप्स
प्लास्टिक-कांच की बोतल से हटाए गंध
कई बार बोतल को लंबे समय तक बंद करके रखने से उसमें से बदबू आने लगती है। ऐसे में आप इस गंध को हटाने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बोतल को खोलकर उसमें नमक को डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। अब इसे पानी की मदद से धो लें। ऐसा करने से बोतल में मौजूद गंध निकल जाएगी। (ऐसे करें बाथरूम की नाली की सफाई)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Sutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों