फ्रेंच फ्राइज के साथ आइसक्रीम? ट्राई करें ये अतरंगी कॉम्बिनेशन, स्वाद में नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज

अगर आप खाने के शौकीन हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। हम आपको कुछ ऐसे कॉम्बिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जो सुनने में तो अजीब हैं लेकिन खाने में मजेदार साबित हो सकता है।  
image
image

कुछ फूड कॉम्बिनेशन ऐसे होते हैं, जिनका नाम भले ही अच्छा न लगे लेकिन स्वाद लाजवाब होता है। ऐसा ही एक ट्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...फ्रेंच फ्राइज और आइसक्रीम का अतरंगी कॉम्बिनेशन। यह सुनने में तो अजीब लग रहा है कि कैसे कोई नमकीन फ्राइज चीज के साथ ठंडी आइसक्रीम खा सकता है। लेकिन, अब यह एक नया टेस्ट एक्सपेरिमेंट बन चुका है।

इसके साथ ऐसे बहुत सारे फूड कॉम्बिनेशन हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोगों ने सुना होगा और इसका स्वाद चखा होगा। अगर आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। हम कुछ ऐसे अतरंगी कॉम्बिनेशन के बारे में बता रहे हैं, उन्हें ट्राई किया जा सकता है।

चॉकलेट और आलू चिप्स

चॉकलेट और आलू चिप्स...नाम सुनकर ही लगता है जैसे ये दोनों चीजें एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। एक तरफ मिठास तो दूसरी तरफ चिप्स.... यह कॉम्बिनेशन सुनने में अजीब लग सकता है।

potato chips and chocolate

जब इन दोनों का मेल होता है, तो जो स्वाद बनता है वो एकदम यूनिक और लाजवाब होता है। इस कॉम्बो कोट्राई करने के लिए चिप्स को मेल्टेड चॉकलेट में डिप करें और तुरंत खाएं या थोड़ी देर फ्रिज में रखकर ठंडा खाएं।

इसे जरूर पढ़ें-आलू-चॉकलेट से लेकर दही-नूडल्स तक, घर पर ट्राई करने लायक हैं ये मजेदार कॉम्बिनेशन

ब्रेड और मिर्च का अचार

ब्रेड को आपने बटर लगाकर या टोस्ट करके खाया होगा। पर क्या कभी मिर्ची के अचार के साथ ट्राई किया है? अगर नहीं, तो इस बार जरूर ट्राई करें।

इन दोनों का स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है, क्योंकि मिर्ची के तीखेपन को ब्रेड की नरमी बैलेंस कर देती है। इसके लिए, एक स्लाइस ब्रेड लें और ऊपर थोड़ा मिर्च का अचार लगाएं। फोल्ड करके खा लें।

स्प्राइट और इमली की चटनी

स्प्राइट यानी नींबू फ्लेवर वाली मीठी, ठंडी ड्रिंक और इमली की चटनी, जो खट्टी-मीठी और मसालेदार होती है। सोचिए जब यह दोनों मिले तो स्वाद का क्या हाल होगा? सुनने में जरूर अजीब लगता है, लेकिन ये कॉम्बिनेशन कुछ ऐसा है जो गोलगप्पे के दीवानों को खासा पसंद आता है।

Sprite and tamarind chutney experiment

मकई के दाने और चॉकलेट सिरप

मकई के दाने और चॉकलेट सिरप को एक साथ कैसे खाया जा सकता है। मगर लोग इसे बड़े ही चाव से खा रहे हैं, जिसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है।

मकई के उबले या भुने दाने को आमतौर पर नमक, मिर्च और नींबू के साथ खाया जाता है। हालांकि, जब इन दानों पर चॉकलेट सिरप डाला जाए, तो जो स्वाद बनता है, वो पॉपकॉर्न से भी ज्यादा मजेदार होता है।

केक और पापड़

केक और पापड़ को एक साथ खा सकती हैं। हालांकि, यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है। मगर यह बहुत ही स्वादिष्ट कॉम्बिनेशन है, जिसमें आपको नमकीन और मीठा स्वाद मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें-दुनिया भर में खाए जाते हैं ये अजीब-गरीब व्यंजन, जानकर आ जाएगी उल्टी

एक और केक तो दूसरी तरफ.. पापड़...जो दोनों मिलकर एक नया फ्लेवर है। इसके लिए कोई भी स्पॉन्ज केक लें और ऊपर से पापड़ को हल्का क्रश करके छिड़कें या केक के बीच में रखकर खाएं।

French fries and ice cream combo in hindi

फ्रेंच फ्राइज और आइसक्रीम

यह कॉम्बिनेशन सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन टेस्ट ऐसा है कि एक बार ट्राई करने के बाद आप बार-बार खाना चाहेंगी। जरूरी नहीं है कि इसका स्वाद हर किसी को पसंद आए, लेकिन ज्यादातर लोगों को समझ आएगा।इस कॉम्बिनेशन को ट्राई करने के लिए पहले फ्राइज को डीप फ्राई करें और फिर ऊपर से आइस क्रीम डालकर सर्व करें।

इसके अलावा, आप मैंगो के साथ नमकीन फ्लेवर ट्राई कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP