Weekend Trip: वीकेंड में दिल्ली वाले नजीबाबाद से 150 किमी दूर स्थित इन जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

अगर आप भी वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नजीबाबाद से 150 किमी के अंदर में स्थित इन शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
image

Weekend trip near najibabad: उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर के पास में स्थित नजीबाबाद एक प्रमुख शहर है। इस शहर को उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र भी माना जाता है।

नजीबाबाद के बारे में कहा जाता है कि 18 वीं शताब्दी में मुगल साम्राज्य के पतन के बाद इसे बसाया गया था। यह शहर देश की राजधानी दिल्ली से कुछ ही घंटों की ड्राइव पर भी मौजूद है।

यह सच है कि नजीबाबाद का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है, लेकिन घूमने के मामले में यहां कुछ खास नहीं है। इसलिए इस शहर के लोग आसपास की जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको नजीबाबाद से करीब 1 किमी के आसपास में स्थित कुछ शानदार और अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप वीकेंड में मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

ऋषिकेश (Rishikesh)

Rishikesh

नजीबाबाद के आसपास में स्थित किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऋषिकेश का ही नाम लेते हैं। ऋषिकेश उत्तराखंड का एक खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशन है, जहां हर दिन पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश को योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। ऋषिकेश में कई लोग गंगा स्नान के लिए भी पहुंचते हैं। ऋषिकेश में आप लक्ष्मण झूला, राम झूला, भारत मंदिर, त्रिवेणी घाट और वशिष्ठ गुफा आश्रम जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप मजेदार रिवर राफ्टिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-नजीबाबाद से ऋषिकेश की दूरी करीब 70 किमी है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim corbett national park)

Jim corbett national park

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पूरे भारत का एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय पार्क है। इसे भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क माना जाता है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
करीब 1318 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस पार्क को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इसे विलुप्तप्राय बंगाल टाइगरों का घर भी माना जाता है। इस पार्क में आप तेंदुआ, बाइसन, भालू, मगरमच्छ और हिरण आदि जानवर को करीब से देख सकते हैं। यहां आप जंगल सफारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-नजीबाबाद से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की दूरी करीब 83 किमी है।

देहरादून (Dehradun)

Dehradun

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी खूबसूरती के मामले में किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में मौजूद देहरादून हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है।

देहरादून में ऐसी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें वीकेंड में दोस्तों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- सहस्त्रधारा, टपकेश्वर मंदिर, तपोवन, लुटेरों की गुफा और रॉबर्स केव जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। सहस्त्रधारा झरने में आप स्नान भी कर सकते हैं।

  • दूरी-नजीबाबाद से देहरादून की दूरी करीब 97 किमी है।

मसूरी (Mussoorie)

Mussoorie

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद मसूरी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन्स में से एक है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए यहां हर वीकेंड में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरने मसूरी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मसूरी में आप मॉल रोड, कैम्पिटी फॉल, कंपनी गार्डन, जॉर्ज हिल्स और स्नो व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग भी कर सकते हैं।
दूरी-नजीबाबाद से मसूरी की दूरी करीब 124 किमी है।

इसे भी पढ़ें:Hill Stations Around Kapurthala: पंजाब के कपूरथला के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

नजीबाबाद के आसपास में अन्य और भी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। करीब 51 किमी दूर हरिद्वार, 92 किमी दूर रुड़की और करीब 63 किमी दूर स्थित लैंसडाउन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@rishikesh.official

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP