दोस्त अक्सर एडवेंचर प्लेस पर जाना पसंद करते हैं। उन्हें किसी ऐसी जगह जाना है, जो थोड़ा मुश्किल हो, जहां वह अपने दोस्तों के साथ पूरे दिन मस्ती कर पाएं। भारत में अगर आप ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं, तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। हैदराबाद के पास ऐसी जगह है, जहां आप रिवर राफ्टिंग का मजा उठा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
दांडेली रिवर राफ्टिंग
यह एक जंगली क्षेत्र है, जो कर्नाटक में एक फेमस एडवेंचर खेल के लिए जाना जाता है। हरे-भरे जंगलों से घिरी यह नदी, दोस्तों के साथ इसमें रिवर राफ्टिंग करने के लिए बेस्ट है। वैसे तो उत्तर भारत के कई हिस्सों में रिवर राफ्टिंग की जाती है, लेकिन यहां की काली नदी में राफ्टिंग करना सबसे खास अहसास देता है। कर्नाटक वन विभाग के साथ-साथ कई निजी कंपनी इस काली नदी में राफ्टिंग कार्य को संचालित करते हैं। इस नदी में आप को करीब 12 किलोमीटर तक राफ्टिंग की सुविधा मिलेगी। यहां राफ्टिंग में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगता है। यह हैदराबाद के पास घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
- कैसे करें बुकिंग- आप बुकिंग करना चाहते हैं, तो आप काली एडवेंचर कैंप रिसेप्शन पर जेएलआर काउंटर पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। यह कर्नाटक वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य निजी रिसॉर्ट्स भी यह बुकिंग सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा रहे हैं।
- बरसात के मौसम में और नदी में राफ्टिंग रोक दी जाती है। हालांकि, नवंबर से फरवरी राफ्टिंग के लिए आदर्श समय है।
- लोकेशन- यह हैदराबाद से लगभग 600 किमी दूर है। आपको यहां पहुंचने के लिए कुरनूल या रायचूर होते हुए होसपेट पहुंचना है और वहां से हुबली होते हुए दांडेली।
- इसके अलावा आप बस या ट्रेन से बेंगलुरु पहुंचे और वहां से हुबली के लिए बस लें।
दांडेली राफ्टिंग फीस
- शोर्ट राफ्टिंग 600 रुपये
- मिड राफ्टिंग 1200 रुपये
- सरकार द्वारा आयोजित लंबी राफ्टिंग 1350
होटल और होमस्टे
यहा जगह पूरी तरह से जंगल से घिरी है, इसलिए आपको बहुत सारे रिसॉर्ट मिलेंगे। अगर आप अपने दोस्तों के साथ जा रहे हैं, तो मिलकर इसे बुक कर सकते हैं। कोशिश करें कि बुकिंग पहले ही कर लें। इसके अलावा आपको यहां होम स्टे भी मिल जाएंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों