Best Places Around Kapurthala Punjab: पंजाब का कपूरथला एक प्रमुख शहर है। यह शहर जालंधर के पश्चिम में स्थित है। इस शहर के बारे में कहा जाता है कि इसका नाम इसके संस्थापक नवाब कपूर सिंह के नाम पर ही पड़ा है।
कपूरथला, पंजाब का एक ऐसा शहर भी है, जिसे अपनी खूबसूरत और भव्य इमारतों के लिए जाना जाता है। इस शहर को कई लोग 'पंजाब का पेरिस' के नाम से भी बुलाते हैं। इसके कई लोग राजा-महाराजाओं का शहर भी कहते हैं।
यह सच है कि कपूरथला अपनी खूबसूरत और भव्य इमारतों की वजह से चर्चा में रहता है, लेकिन जब यहां घूमने की बात होती है, तो ऐसी बहुत ही जगहें मिलेंगी, जहां प्रकृति के बीच में सुकून का पल बिताया जा सकें।
इस आर्टिकल में हम आपको कपूरथला के आसपास में स्थित कुछ ऐसे शानदार और मनमोहक हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सुकून का पल भी बिता सकते हैं और मस्ती-धमाल भी कर सकते हैं।
कपूरथला के आसपास में घूमने के लिए किसी शानदार और अद्भुत जगह की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले धर्मशाला ही हसीन वादियों में ही पहुंचते हैं। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के टॉप डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है।
धर्मशाला दो हिस्सों में बांटा गया है- निचला भाग धर्मशाला शहर और ऊपरी भाग मैक्लॉडगंज के नाम से जाना जाता है। धर्मशाला को तिब्बती बौद्ध धर्म का एक लोकप्रिय केंद्र माना जाता है। धर्मशाला में दलाई लामा का निवास है। धर्मशाला में आप त्रिउंड ट्रैक, डल झील, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम और भागसू वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर डलहौजी प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यह सिर्फ हिमाचल का ही नहीं, बल्कि भारत के टॉप हिल स्टेशन्स में से एक माना जाता है। इसलिए यहां देशी के अलावा विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
डलहौजी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई अद्भुत और शानदार जगहों को के लिए फेमस हिल स्टेशन माना जाता है। यहां की हसीन वादियों में मौजूद मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस खज्जियार जैसी जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, डैनकुंड पीक, सतधारा वॉटरफॉल, पंचपुला और कालाटोप जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नादौन, हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है। इसे हिमाचल का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन हिमाचल के हमीरपुर जिले में स्थित है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरने नादौन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां स्थित बिलकलेश्वर महादेव मंदिर, सबसे अधिक सैलानियों को आकर्षित करता है। मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण पांडवों ने किया था। नादौन में आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Second Village Of Uttarakhand: खूबसूरती भी फेल है उत्तराखंड के दूसरे गांव के आगे, सर्दी से पहले घूम आएं
अगर आप जम्मू-कश्मीर के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि एक कश्मीर हिमाचल प्रदेश में भी मौजूद है। यह खूबसूरत शहर हिमाचल के हमीरपुर जिले के अंतर्गत आता है। इसे हमीरपुर का छिपा हुआ खजाना भी बोला जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और शांत वातावरण कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाने कम करते हैं। यहां आप परिवार या पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। इसके अलावा, यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें।इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@dharamsala_city,insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।