बिखर जाते हैं एल्युमीनियम फॉइल और प्लास्टिक रैप के डिब्बे, ऐसे करें स्टोर

रोटी और ब्रेड्स आदि को लपेटने के लिए हम एल्युमीनियम फॉइल और प्लास्टिक रैप का इस्तेमाल करते हैं। मगर अक्सर इन्हें निकालने के बाद यूं ही कहीं भी रख देते हैं। चलिए आज आपको इन्हें स्टोर करने के कुछ स्मार्ट स्टोरेज सॉल्यूशन बताएं। 

 
Ways to Organize Foil and Plastic Wrap

ऐसे कई टूल्स और अन्य चीजें होती हैं, जिनका इस्तेमाल हम कभी-कभी करते हैं। फिर उनके लिए हमारे किचन में जगह होती है। कुछ कैबिनेट में सेट हो जाते हैं और कुछ स्टैल के नीचे वाले ड्रॉअर्स में। इसी तरह अलग-अलग इंग्रीडिएंट्स के लिए भी अलग जगह डेजिगनेटेड होती है।

ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि काम करते हुए हमें इधर-उधर भटकने की आवश्यकता न हो। अब इसी तरह एल्युमीनियम फॉइल और प्लास्टिक रैप को हम ऐसी जगह रखते हैं, जहां से उन्हें निकालना आसान हो सके। रोटी और पराठे को पैक करना हो या अन्य कोई इंग्रीडिएंट संभालकर रखना हो, इन चीजों का काफी ज्यादा इस्तेमाल रैपिंग के लिए किया जाता है।

हालांकि, जल्दबाजी में हम इन्हें इधर-उधर फेंक देते हैं। ऐसे में कई बार काफी ज्यादा रैप तो फट जाता है, जिसे फेंकना पड़ता है।

एल्युमीनियम फॉइल और रैप्स के क्रम्पल्ड डिब्बों को तरतीब से रखने के आप कितने ही आइडिया खोज लें, लेकिन वो खराब हो ही जाते हैं। इसलिए आज हम आपको उन्हें ऑर्गेनाइज करने के कुछ खास तरीके बताने वाले हैं।

अलग ड्रॉअर में रखें रोल और रैप्स

keep aluminium foil in drawer

एल्यूमीनियम फॉइल और प्लास्टिक रैप्स को स्टोर करने के लिए आप किसी भी ड्रॉअर का इस्तेमाल करें। उस ड्रॉअर में बाकी कुछ न रखें। ऐसे में ये चीजें फैलेंगी भी नहीं और आपका किचन भी अस्त-व्यस्त नहीं लगेगा। ऐसे में आपका किचन ऑर्गेनाइज्ड लगेगा और फॉइल और रैप्स को ढूंढने में कोई परेशानी भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है उबलते पानी में एल्युमिनियम फॉइल डालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है?

दीवार पर लगाएं डिस्पेंसर

अगर आप किचन कैबिनेट में फॉइल और रैप्स नहीं रखना चाहते हैं, तो इन्हें किचन की किसी भी दीवार पर डिस्पेंसर लगाकर सेट कर सकते हैं। ऐसे में ये आपके सामने रहेंगे। इन डिस्पेंसरस् को आप कैबिनेट से जोड़ सकते हैं। कोई भी शीट निकलाने के लिए आप इनका आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।

मैगजीन रैक में रखें फॉइल

plastic wraps way to store

मैगजीन रैक में सिर्फ मैगजीन रखते हैं, तो अब उन्हें हटा दें। जी हां, आप एल्युमीनियम फॉइल और रैप्स को रखने के लिए मैगजीन रैक का उपयोग कर सकते हैं। मैगजीन रैक को चाहे दीवार पर टांगे या फिर किचन के किसी किनारे पर सेट करें। उसमें एल्युमीनियम फॉइल और प्लास्टिक रैप को सेट कर दें। आगे आपको जब भी जरूरत होगी, आप आसानी से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टैकेबल टोकरी में रखें एल्युमीनियम फॉइल और प्लास्टिक रैप

अगर अब तक आप इन्हें पैंट्री में ही रखते आए हैं, तो इस तरीके को थोड़ा-सा ट्वीक करके देखें। आप अपनी पैंट्री के अंदर स्टैकेबल टोकरी ऱक सकती हैं। एल्युमीनियम फॉइल और प्लास्टिक रैप को व्यवस्थित रखने के लिए इन बास्केट का उपयोग करना आसान होगा। अगर आप कोई कन्फ्यूजन नहीं चाहते, तो आप बास्केट में लेबल लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: एल्युमिनियम फॉइल से किचन के इन कामों को बना देता है आसान, यूं करें इस्तेमाल

खाली जगहों का करें इस्तेमाल

किचन में ऐसे कई कॉर्नर होते हैं जहां छोटी-मोटी जगह बच जाती है। वहां पर हम चीजों को यूं ही ढेर करते रहते हैं। किचन में जहां आपको जगह मिले, वहां तरतीब से इन्हें स्टैक किया जा सकता है। इसके अलावा आप इन्हें अपने फ्रिज में भी रख सकती हैं। अगर आपके किचन में रखे अप्लायेंसेस के आसपास जगह बची है, तो वहां भी आप मैग्नेटिक रैप होल्डर रखकर एल्युमीनियम फॉइल और प्लास्टिक रैप रख सकते हैं।

ये तरीके आप भी आजमाएं और अपने किचन को अस्त-व्यस्त होने से बचाएं। यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP