herzindagi
how to rid of sink awful smell

दिवाली से पहले रसोई के सिंक से आने वाली बदबू को ऐसे करें खत्म

<span style="font-size: 10px;">रसोई के सिंक से आने वाली बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स की मदद ले सकते हैं।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-21, 14:31 IST

How to Remove Smell from Sink: दिवाली के आते ही हम सभी अपने घर की साफ सफाई करना शुरू कर देते हैं। हालांकि साफ-सफाई के बाद भी घर के कुछ हिस्सों से बदबू की समस्या जाने का नाम ही नहीं लेती है।

अब आप रसोई के सिंक को ही देख लिजिए। हम चाहे उसे कितना भी साफ कर लें लेकिन बदबू जाने का नाम नहीं लेती है। यही कारण है कि हम आज आपके लिएलेकर आएं हैं कुछ ऐसे टिप्स और हैक्स जिनकी मदद से सिंक की बदबू गायब हो जाएगी।

ड्रनेज सिस्टम की सफाई

बाथरूम की तरह रसोई के सिंक का भी एक ड्रनेज सिस्टम होता है जिसे समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। बहुत बार सिंक की गंदगी पाइप में ही फंस जाती है जिस वजह से पानी अच्छे से नीचे नहीं जा पाता है। इसी वजह से सिंक अच्छे से काम नहीं कर पाता और बदबू आने लग जाती है।

इसे भी पढ़ेंःKitchen Tips: किचन के सिंक का पाइप हो गया है जाम तो इन तरीकों से करें उसे ठीक

kitchnen sink smell

पुदीने और धनिए के पत्ते

पुदीने और धनिए के पत्तों का भी आप सिंक की बदबू भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन पत्तों से बहुत स्ट्रांग गंध आती है जो बदबू को दबा देती है। आपको बस सिंक को साफ करने के बाद उसमें कुछ पत्ते रखने हैं। इसके बाद पत्ते खुद ब खुद अपना कमाल दिखाएंगे।

फलों के छिलके

कुछ फलों के छिलकों से बहुत स्ट्रांग खुशबू आती है जिसे आप सिंक में रख सकते हैं। इससे बदबू भी चली जाएगी और आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

दालचीनी का घोल

गंदी बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप दाल चीनी के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस पानी गर्म करके उसमें दाल चीनी डालनी है। ऐसा करने पर पानी से दालचीनी की खुशबू आने लग जाएगी। अब इस पानी को एक कटोरी या डिब्बे में डाल कर सिंक में रख दें।

यह विडियो भी देखें

कभी गंदा ना छोड़े सिंक

इन सभी बिंदुओं के साथ-साथ सिंक को साफ रखना भी जरूरी है। बदबू आने का एक मुख्य कारण गंदगी ही होती है। ऐसे में सिंक में बर्तन धोने के बाद उसे भी साफ करें और सारी गंदगी को उठाकर फेंक दें।

इसे भी पढ़ेंःइन दो चीजों की मदद से किचन सिंक को करें चुटकियों में साफ

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।