विनेगर का इस्तेमाल हम सभी अपने घर में करते हैं। खाना बनाने से लेकर सतहों को साफ करने , कपड़ों को चमकाने के लिए किया जाता है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप इसका इस्तेमाल घर के बाहर के कामों के लिए कर सकती है। बगीचे में इसका उपयोग खरपतवार, कीड़ों और बागवानी से जुड़ी अन्य समस्याओं से निपटने के लिए उपयोग कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप विनेगर का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं।
खरपतवार को खत्म करने के लिए
पौधों के बीच उगने वाले खरपतवार अक्सर पौधों को खराब कर देते हैं। इन्हें खत्म करने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप खरपतवारों को सीधे उन पर सिरका छिड़ककर मार सकते हैं, सावधान रहें कि आप उन पौधों पर न छिड़कें जिन्हें आप रखना चाहते हैं। यह एक बढ़िया विकल्प है यदि आप अपने यार्ड में वाणिज्यिक जहर का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, खासकर यदि आपके पास पालतू जानवर या बच्चे हैं जो बगीचे का उपयोग करते हैं।
इसे भी पढ़ें-सब्जियों के पौधों ने घेर रखी है पूरी छत, इन हैक्स से तैयार करें परफेक्ट वेजिटेबल गार्डन
बागवानी टूल्स को करें साफ
विनेगर का इस्तेमाल कर आप बागवानी टूल्स को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बागवानी टूल्स को क्लीन करने से पहले उन्हें अच्छी तरह पानी से साफ करें। अब विनेगर को पानी में मिक्स करके कपड़े की मडड से औजार को बैक्टीरिया फ्री बना सकती हैं। साथ ही बगीचे में मौजूद गमले पर लगे दाग और गंदगी को क्लीन कर सकती हैं। कई लोग अपने गार्डन को सुंदर बनाने के लिए चीनी मिट्टी के कंटेनर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप उन्हें सिरके से धुल सकती हैं। इससे उन पर जमी गंदगी तुरंत हट जाएगी और उनका रंग भी वापस आ जाएगा।
फूलों को खिलने में करता है मदद
रोडोडेंड्रोन और एज़ीलिया जैसे कुछ पौधे अम्लीय मिट्टी में पनपते हैं। ऐसे में आप विनेगर का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए लगभग चार लीटर पानी में एक कप सिरका मिलाएं और इसे इन पौधों की मिट्टी में मिला दें।
चींटियों से छुटकारा पाएं
फल से लेकर सब्जी के पौधों पर चीटियों का लगना आम बात है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। इसके बाद इसे प्रभावित हिस्से पर स्प्रे बोतल की मदद से छिड़कें।
बीजों को उगाने के लिए करें इस्तेमाल
रोपण के लिए आप एक रात पहले बीजों को 500 मिलीलीटर पानी और 125 मिलीलीटर सिरके के घोल में भिगो दें ताकि वे बेहतर अंकुरित हो सकें।
कीड़ों को दूर भगाएं
कीड़े आपके बगीचे को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं, और सिरका यहां भी मदद कर सकता है। उन्हें दूर भगाने के लिए इसे अपने बगीचे की क्यारियों के किनारों पर स्प्रे करें। अगर आपने अपने बगीचे में लगे फल के पौधे पर मक्खियों ने अटैक कर दिया है, तो आप विनेगर की मदद से इन्हें दूर कर सकती हैं। इसके लिए एक बोतल में, एक कप पानी, आधा कप एप्पल साइडर सिरका, एक चौथाई कप चीनी और एक बड़ा चम्मच गुड़ मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें।
इसे भी पढ़ें-मिर्च के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों