herzindagi

'रबिंग अल्कोहल' का इन 9 बेहतरीन तरीकों से कर सकते हैं उपयोग

रबिंग अल्कोहल को आइसो प्रोपिल अल्कोहल के नाम से भी जाना जाता है। यह एक आम घरेलू रसायन है, जिसका इस्तेमाल व्यक्तिगत देखभाल के साथ-साथ सामान्य घरेलू सफाई में भी इसे कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, रबिंग अल्कोहल के गलत उपयोग से त्वचा पर जलन आदि की भी समस्या उत्पन्न हो सकती है। सही मात्रा में और सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके रोजमर्रा के कई सारे काम को आसान बना देता है। आप इससे घर की सफाई कर सकती हैं, ज्वेलरी चमका सकती है। ग्लास विंडो को साफ कर सकती हैं और भी बहुत कुछ इससे किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको रबिंग अल्कोहल के ऐसे ही अद्भुत इस्तेमाल बताएंगे।

Ankita Bangwal

Editorial

Updated:- 30 Dec 2021, 18:12 IST

ज्वेलरी साफ करने के लिए

Create Image :

बार-बार गहने पहनने से उनमें मैल और बैक्टीरिया जमा हो जाता है, इसलिए अपनी ज्वेलरी को रबिंग अल्कोहल से साफ करें। आपको बस इतना करना है कि एक कॉटन स्वाब में अल्कोहल डालें और उससे अपने ज्वेलरी को साफ कर लें। 

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साफ करें

Create Image :

रबिंग अल्कोहल जल्दी उड़ जाता है और यह फोन, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप आदि पर जमा पैथजेन्स को मारने में मदद कर सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 99% IA के साथ रबिंग अल्कोहल का उपयोग करना सबसे अच्छा है।

गंदे कपड़े और स्पॉन्ज को साफ करें

Create Image :

रबिंग अल्कोहल घरेलू सामान जैसे बाथरूम या किचन स्पॉन्ज या कपड़े साफ करने में भी मदद कर सकता है। एक कंटेनर में अल्कोहल डालें और उसमें किचन स्पॉन्ज और कपड़े डालकर भिगोकर रखें। कुछ देर बाद उन्हें साफ पानी से धो दें। उनकी चिकनाई भी कम होगी और बैक्टीरिया भी खत्म होंगे।

घर में बनाएं आइस पैक्स

Create Image :

क्या आपको पता है कि आप इससे होममेड आइस पैक्स भी बना सकती हैं? पानी और रबिंग अल्कोहल को मिलाकर आसानी से रीयूजेबल होममेड आइस पैक्स बनाइए और दर्द और सूजन को दूर करने के लिए इसे मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द पर लगाइए।

होममेड रूम फ्रेशनर बनाएं

Create Image :

घर की बदबू को दूर करने के लिए आप महंगे रूम फ्रेशनर पर पैसा खर्चना छोड़ दीजिए और रबिंग अल्कोहल की मदद लीजिए। एक स्प्रे बोतल में रबिंग अल्कोहल और एसेंशियल ऑयल की बूंदें डालें और फिर इससे अपने घर के कोनों को फ्रेश बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Hacks: घर के कामकाज में अल्कोहल के 10 अनोखे इस्‍तेमाल

जूतों की गंदी बदबू को हटाएं

Create Image :

क्या आपके जूतों से गंदी बदबू आती है? इसे दूर करने के लिए भी आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने जूतों में रबिंग अल्कोहल को अच्छी तरह से स्प्रे करें और फिर उसे धूप में सुखाने के लिए रख दें। इससे जूतों की बदबू भी दूर होगी और कीटाणु का खात्मा भी होगा।

शरीर की दुर्गंध दूर भगाएं

Create Image :

अगर आपकी आर्मपिट्स से दुर्गंध आती है, तो इसका कारण है कि वहां पसीने से बैक्टीरिया पनप रहे हैं। कई बार परफ्यूम से भी दुर्गंध का कुछ हो नहीं पाता । ऐसे में अगर आप एक कॉटन बॉल में अल्कोहल लेकर आर्मपिट्स में लगाएंगी, तो इससे बैक्टीरिया को मारने में मदद मिल सकती है और आपके शरीर से बदबू भी नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें : घर की सफ़ाई करना लगता है मुश्किल तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

हैंड सैनिटाइजर बनाएं

Create Image :

आज के समय में हैंड सैनिटाइजर बहुत जरूरी है, लेकिन बार-बार उस पर पैसा खर्चना किसे पसंद है? मगर आप घर ही रबिंग अल्कोहल से सैनिटाइजर बना सकते हैं। बस 1/3 कप एलोवेरा जेल में 2/3 कप रबिंग अल्कोहल और कुछ एसेंशियल ऑयल की बूंदें मिलाएं। और बन गया आपका खुशबूदार हैंड सैनिटाइजर

शीशे की करें सफाई

Create Image :

शीशे चाहे आपके कमरे में लगे हैं या फिर बाथरूम में, वो गंदे होते ही हैं। पानी की छीटों से अक्सर इनमें जिद्दी दाग पड़ जाते हैं। लेकिन इन्हें भी आप रबिंग अल्कोहल से साफ कर सकती हैं। गंदे शीशों पर रबिंग अल्कोहल स्प्रे करें और कपड़े से शीशे को साफ करें। आप इससे अपने नल आदि भी साफ कर सकती हैं।

देखा आपने एक रबिंग अल्कोहल आपके कितना काम आ सकता है। इसके अलावा भी ऐसे कई काम हैं, जो इससे पूरे हो सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit : freepik