herzindagi
uses for old toothpaste for utensils cleaning

एक्सपायर्ड या बचा हुआ टूथपेस्ट है काम का, किचन में इस तरह से करें इस्तेमाल

टूथपेस्ट तो हर किसी के घरों में होता है, इसका उपयोग न सिर्फ दांतों को चमकाने के लिए कर सकते हैं, बल्कि यह हमारे रसोई की सफाई में बहुत काम आ सकता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 19:49 IST

टूथपेस्ट तो हम सभी के घरों में होता है। अक्सर लोग इसका उपयोग दांतों की सफाई के लिए करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए टूथपेस्ट से जुड़े कुछ किचन हैक्स लाए हैं, ये आपके रोजमर्रा के काम को आसान बनाने में मददगार होगी। टूथपेस्ट में क्लीनिंग एजेंट पाया जाता है, जो दांतों की गंदगी को साफ करने में असरदार माना गया है। ऐसे में जब दांतों की सफाई हो सकती है, तो किचन के गंदगी की क्यों नहीं। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं टूथ पेस्ट के इन अमेजिंग हैक्स को...

मिक्सी की सफाई करें

toothpaste hacks for kitchen cleaning

टूथपेस्ट की मदद से आप मिक्सी की गंदगी और खोई हुई शाइन को वापस पा सकते हैं। मिक्सर में अक्सर तेल, मसाले या पिसा हुआ घोल गिर जाता है, जिसे साधारण डिशबार से नहीं चमकाया जा सकता है। ऐसे में आप स्क्रबर में टूथ पेस्ट लगाएं और मिक्सी में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में गीले कपड़े से साफ कर मिक्सी को नया जैसा चमका लें।

पुराने बर्तनों को चमकाएं

पुराने स्टील के चम्मच और चाकू को भी आप टूथपेस्ट की मदद से साफ कर सकते हैं। एक बर्तन में 2-3 चम्मच पेस्ट डालें और चाकू, छूरी एवं चम्मच को पानी में डालकर उबाल लें। कुछ देर बाद पानी से निकलकर डिशवॉश से साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: बिना चाकू के भी छील सकते हैं आलू, जानें ये आसान टिप्स 

सिंक की गंदगी को साफ करें

toothpaste hacks for cleaning burnt utensils

सिंक में अक्सर गंदगी जम जाती है, साथ ही स्टील के सिंक की चमक भी खोने लगती है। ऐसे में स्क्रबर में टूथपेस्ट लेकर सिंक में रगड़कर साफ कर लें। सिंक में जमी हुई गंदगी और दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।

कप और मग से चाय कॉफी के दाग हटाए

चाय या कॉफी परोसने के बाद कई बार कप में दाग रह जाते हैं, जिसे साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का उपयोग करें। ब्रश या स्क्रबर में पेस्ट लेकर दाग वाली जगह को रगड़ लें और गीले कपड़े से पोंछकर साफ कर लें।

यह विडियो भी देखें

ग्लास के बर्तनों चमकाएं

toothpaste cleaning hacks

कांच के गिलास और कटोरी-प्लेट को आप पेस्ट से साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में पेस्ट और पानी का घोल बनाएं और स्क्रबर से रगड़कर बर्तनों को चमका लें।

इसे भी पढ़ें: 1 रुपये का यह पाउच फ्रिज में जमी गंदगी को तुरंत करेगा साफ

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik Herzindagi

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।