herzindagi
image

टिकट काउंटर महाराष्ट्र में, ट्रेन खड़ी होती है गुजरात में; क्या आपने देखा है भारत का ये अनोखा Railway Station?

हमारे यहां भारत में रेलवे को सबसे सस्‍ता और आरामदायक सफर माना जाता है। भारत में ऐसे कई रेलवे स्‍टेशन हैं जो अपने आप में एक इत‍िहास समेटे हुए हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही अनोखे रेलवे स्‍टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो दाे राज्‍यों में बंटा हुआ है।
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 11:56 IST

हमारे यहां भारत में एक से एक जगहें मौजूद हैं। यहां कोई न कोई चीजें पूरी दुन‍िया में फेमस हैं। रेलवे स्‍टेशन भी उन्‍हीं में से एक हैं। हर ए‍क की अपनी अलग कहानी है। ये देखने में भी बेहद खूबसूरत हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो यहां पर स‍िर्फ फोटोज क्‍ल‍िक कराने आते हैं, लेक‍िन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्‍टेशन के बारे में बता रहे हैं जो अपनी अनोखी लोकेशन की वजह से पूरी दुन‍िया में अपनी एक पहचान रखता है।

दरअसल ये स्टेशन दो राज्यों में बंटा हुआ है। यहां टिकट महाराष्ट्र में मिलता है, तो ट्रेन गुजरात में खड़ी होती है। आइए इस स्‍टेशन के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

navapur railway station (1)

दो राज्यों की सीमा पर बना है ये अनोखा स्टेशन

हम ज‍िस रेलवे स्‍टेशन की बात कर रहे हैं उसका नाम नवापुर है। ये स्टेशन महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा पर मौजूद है। आपको बता दें क‍ि स्टेशन का एक हिस्सा महाराष्ट्र में आता है, तो दूसरा हिस्सा गुजरात में। यानी यहां खड़े होकर आप एक ही समय में दोनों राज्यों में मौजूद हो सकते हैं। यही कारण है कि नवापुर स्टेशन की ग‍िनती भारत के सबसे अनोखे रेलवे स्टेशनों में होती है।

यह भी पढ़ें- गुजरात के इस रेलवे स्टेशन को क्यों कहा जाता है सबसे बड़ा? जानें सुविधाओं से लेकर प्लेटफॉर्म तक सभी जरूरी जानकारी

गुजरती हैं कई ट्रेनें

महाराष्ट्र वाला हिस्सा नंदुरबार जिले में आता है, जबकि गुजरात वाला हिस्सा तापी जिले में पड़ता है। ये स्टेशन वेस्टर्न रेलवे जोन में मुंबई-दिल्ली मेन लाइन पर मौजूद है, इसलिए यहां से कई ट्रेनें भी गुजरती हैं।

प्लेटफॉर्म पर दिखती है राज्य की सीमा

नवापुर स्टेशन की सबसे दिलचस्प बात इसका प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको दोनों राज्‍य की सीमा साफ देखने को म‍िलती है। लोग अक्सर एक पैर महाराष्ट्र में और दूसरा गुजरात में रखकर फोटो खिंचवाते हैं।

टिकट महाराष्ट्र में, स्टेशन मास्टर गुजरात में

इस रेलवे स्टेशन की अनोखापन यहीं खत्म नहीं होता है। यहां का टिकट काउंटर महाराष्ट्र में है और स्टेशन मास्टर का ऑफिस गुजरात वाले हिस्से में पड़ता है। रेलवे से जुड़ा कोई भी अनाउंसमेंट होता है तो वो चार भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और गुजराती) में होता है।

navapur railway station (2)

कानून भी बदल जाता है बॉर्डर के साथ

दो राज्यों में बंटे होने की वजह से यहां का कानून भी अलग-अलग है। जैसे गुजरात में शराब पर पाबंदी है, जबकि महाराष्ट्र में पान मसाला और गुटखा प्रतिबंधित है। ऐसे में स्टेशन के किस हिस्से में आप खड़े हैं, ये बहुत मायने रखता है।

यह भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? सुविधाओं से लेकर कनेक्टिविटी तक जानें पूरी डिटेल

स्टेशन का इतिहास भी है खास

आपको बता दें क‍ि जब नवापुर स्टेशन काे बनाया गया था तब महाराष्ट्र और गुजरात अलग राज्य नहीं थे। 1 मई 1960 को राज्य विभाजन के बाद नवापुर स्टेशन दोनों राज्यों की सीमा में बंट गया और तभी से इसकी पहचान एक अनोखे स्टेशन के रूप में बन गई।

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।