herzindagi
why there is no medical store at the railway station

रेलवे स्टेशन पर आखिर क्यों नहीं होता Medical Store? यहां जानें इसके पीछे का कारण

दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी ट्रेन से सफर करना पसंद करती है। यह न केवल कम समय बल्कि कम पैसे में भी अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी ट्रेन से जुड़े कई ऐसे फैक्ट्स हैं, जिसके बारे में हम लोग आज भी अनभिज्ञ हैं। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे ही जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे जानें-
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 12:01 IST

एक-जगह से दूसरी जगह जाने की जब बात आती है, तो हम आमतौर पर ट्रेन से जाने का ट्राई करते हैं। अगर उस समय पर कोई ट्रेन मौजूद नहीं होती है, तब हम बस या बाकी कोई साधन देखते हैं। आमतौर पर जब हम ट्रेन की टिकट बुक करते हैं, तो ट्रेन आने के तय समय से 1-2 घंटे पहले वहां पहुंचकर वहां इंतजार करते हैं। आपने देखा होगा कि रेलवे स्टेशन पर हमें अक्सर किताबों, खाने-पीने की चीजें और अन्य जरूरी चीजों की दुकानें देखने को मिल जाती है, जहां से हम आमतौर पर खरीदारी भी करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि वहां पर मेडिकल स्टोर नहीं होते हैं। हालांकि इस बारे में शायद ही कभी ध्यान दिया होगा, पर जब इस बारे में पता चलता है, तो मन में सवाल आता है कि आखिर ऐसा क्यों, जिस स्टेशन को लाखों लोगों की सुविधा के लिए बनाया जाता है वहां पर मेडिकल स्टोर आखिर क्यों। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे है कि रेलवे स्टेशन पर दवाओं की दुकानें क्यों नहीं होती है।

सुरक्षा और नियामक कारण (Security and Regulatory Reasons)

railway station medical stores

रेलवे स्टेशन पर लाखों लोग आते-जाते हैं और ऐसे में दवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है। दवाओं की बिक्री के लिए कड़े नियम होते हैं जैसे कि लाइसेंस, सही स्टोरेज और फार्मासिस्ट। अब ऐसे में भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर इन नियमों का पालन करना और नकली या मिलावटी दवाओं की बिक्री पर रोक लगा पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए रेलवे प्रशासन इस जोखिम से बचने के लिए मेडिकल स्टोर खोलने का टेंडर और इसे खोलने की परमिशन नहीं दी जाती है।  

इसे भी पढ़ें- Train की टाइमिंग का खेल, क्या आपको पता कैसे तय होता है कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी और कब रुकेगी?

फाइनेंशियल कारण भी है एक कारण (Financial Reason)

अगर आपने गौर किया होगा तो स्टेशन पर हर चीज बाहर मार्केट के रेट से महंगा मिलता है। आमतौर पर लोग अपने सफर के दौरान जरूरी दवाएं साथ लेकर चलते हैं। केवल आपातकालीन स्थिति में ही उन्हें दवाओं की जरूरत पड़ती है। ऐसे में मेडिकल स्टोर के लिए 24x7 चलाना और उसे आर्थिक रूप से प्रॉफिटेबल बनाना मुश्किल हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

वैकल्पिक सुविधाएं रेलवे स्टेशन पर होती है मौजूद (Optional Features)

why no pharmacies at train stations

रेलवे स्टेशन पर मेडिकल स्टोर की जगह अक्सर फर्स्ट-एड पोस्ट या छोटी क्लिनिक होती हैं, जहां किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति पर मदद ले सकते हैं। यहां पर मौजूद ट्रेंड कर्मचारी प्राथमिक उपचार और आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान कर सकते हैं।

प्रशासनिक और परिचालन दिक्कतें (Administrative and Operational Difficulties)

challenges opening medical shops on railway

रेलवे स्टेशन का मुख्य ध्यान ट्रेनों को सुरक्षित समय पर परिचालन करना उद्देश्य होता है। अब ऐसे में मेडिकल स्टोर खोलने और प्रबंधित करने में अतिरिक्त प्रशासनिक और परिचालन जिम्मेदारियां आती हैं, जैसे कि किरायेदारी, नियमन और सुरक्षा जांच जो एक बड़ा काम है।

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कहां और कौन सा है? जानिए कुछ रोचक तथ्य

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के
साथ।

Image Credit- freepik

FAQ
रेलवे स्टेशन पर मेडिकल स्टोर क्यों नहीं होता है?
रेलवे स्टेशन पर मेडिकल स्टोर न होने का मुख्य कारण लाइसेंस और सुरक्षा से जुड़े सख्त नियम हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।