herzindagi
image

क्या आप जानती हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? सुविधाओं से लेकर कनेक्टिविटी तक जानें पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है, जो लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, कोरबा और जगदलपुर जैसे शहर भी पर्यटन के लिए खास माना जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-09-11, 18:55 IST

Largest Railway Station in Chhattisgarh: प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक महत्व से जुड़ा हुआ शहर छत्तीसगढ़, घूमने के लिए अच्छे शहरों की लिस्ट में से आता है। हरियाली से भरे जंगलों और झरने वाले इस शहर की खूबसूरत केवल यहीं तक सीमित नहीं है। पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा यहां आने-जाने की सुविधाओं पर भी खास ध्यान रखा जाता है। यहां लोग घूमने के साथ-साथ यहां के खान-पान संस्कृति, त्यौहार और लोककला को पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है। अगर आप यहां रहती हैं या यहां घूमने का प्लान बना रही हैं, तो इस रेलवे स्टेशन के लिए आप टिकट बुक कर सकती हैं, क्योंकि यहां की सुविधाएं भी आपको अच्छी लगेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यहां के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

बिलासपुर रेलवे स्टेशन, इस शहर का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की सैकड़ों ट्रेनें गुजरती हैं, यह देश के लगभग सभी बड़े शहरों को जोड़ती हैं। इसलिए, अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आप बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक के लिए टिकट ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं भारत के इन 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन्स के बारे में? जानें क्या है इनकी खासियत

largest railway station in Chhattisgarh

बिलासपुर रेलवे स्टेशन को क्यों माना जाता है बड़ा रेलवे स्टेशन?

  • छत्तीसगढ़ में यह इकलौता ऐसा स्टेशन है, जहां 9 प्लेटफार्म है।
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन का यह पहला ऐसा स्टेशन है, जहां इतने स्टेशन है।
  • साल 2024 में यहां नए प्लेटफॉर्म बनाने को लेकर भी चर्चा चल रही थी।
  • इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बिलासपुर ही ऐसा स्टेशन है, जहां से दिनभर में लगभग 340 ट्रेनों का संचालन होता है।
  • छत्तीसगढ़ में यह पहला ऐसा स्टेशन है, जहां एक साथ 8 से 9 ट्रेनें प्लेटफार्म पर खड़ी हो सकती हैं।
  • यह जगह कोयला, स्टील और खनिजों की सप्लाई के लिए भी जाना जाता है, इसलिए मालगाड़ियों की बड़ी-बड़ी रैक तैयार करने का भी यहां होता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः ये हैं दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन

 largest railway station in Chhattisgar

  • यहां रेलवे स्टेशन पर आपको लिफ्ट, एस्केलेटर, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, बड़े वेटिंग हॉल, बुकिंग ऑफिस और रिटायरिंग रूम जैसी सुविधा भी देखने को मिलेगी
  • IRCTC के रेस्टोरेंट और वाई-फाई सेवाएं भी यात्रियों को मिलती है।
  • कनेक्टिविटी- यहां से आपको मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद और पुणे जैसी जगहों के लिए सीधी ट्रेनें मिल जाती है।
  • बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों का प्रवेश द्वार भी है।
  • हर साल लाखों पर्यटक इस रेलवे स्टेशन से सफर करते हैं।
  • यहां आपको छत्तीसगढ़ के अन्य रेलवे स्टेशन के मुकाबले भीड़ भी ज्यादा देखने को मिलेगी।
  • त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में यहां यात्री भी ज्यादा आते हैं।
  • यह भारत के सबसे साफ रेलवे स्टेशन में से एक है।

travel to Chhattisgarh by trai

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।