सर्दियों में घूमने निकलने से पहले इन 4 विशेष बातों का आप भी रखें ध्यान

सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो घूमने निकलने से पहले किसी भी मुसीबत से बचने के लिए इन ट्रैवलिंग टिप्स को ज़रूर फॉलो करना चाहिए। 

travel tips during winter season

Winter Travel Tips In Hindi: नवम्बर साल का एक ऐसा महीना होता है जब देश के लगभग सभी हिस्सों में ठंड पड़ने लगती है। पूर्व-भारत से लेकर पश्चिम-भारत और उत्तर-भारत से लेकर दक्षिण-भारत में नवम्बर के महीने से सुबह और शाम को सबसे अधिक ठंड लगती है। इस समय देश के कई हिस्सों में बर्फ़बारी की शुरुआत भी हो जाती है।

भारतीय लोग सर्दियों के मौसम में घूमने का बहुत शौक रखते हैं। जैसे ही सर्दियां शुरू होती है लोग पहाड़ी जगहों पर बर्फ़बारी का मज़ा उठाने निकलने लगते हैं। लेकिन सर्दियों में घूमना कई लोगों के लिए मुसीबत भी बन जाता है, क्योंकि कई लोगों को विंटर ट्रैवेलिंग टिप्स मालूम ही नहीं होता है।

ऐसे में अगर आप भी सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप सर्दियों में घूमने का मज़ा दोगुना कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

भौगोलिक स्थिति के बारे में मालूम करें

winter travel tips

ठंड में मौसम में सफ़र का बेहतरीन लुत्फ़ उठाने के लिए सबसे पहले उस जगह की भौगोलिक स्थिति और मौसम के बारे में ज़रूर जानकारी हासिल करें जहां आप घूमने जा रहे हैं। अगर आप भौगोलिक और मौसम के बारे में जानकारी रखते हैं तो आप कई मुसीबतों से पहले ही बच सकते हैं। अगर आप बच्चों के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो फिर आपको मौसम की जानकारी ज़रूर रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:खूबसूरती का बेजोड़ नमूना है सागर, आप भी एक बार घूमने पहुंचें

विंटर के कपड़े पैक करें

travel tips during winter season india

विंटर में घूमने के लिए किसी भी सामान को पैक करने की सबसे पहले जरूरत है तो वो है सर्दियों के कपड़े। अगर आप सर्दियों में बर्फ़बारी का मज़ा उठाने के लिए पहाड़ों में घूमने निकल रहे हैं तो फिर आपको 1-2 ऊनी कपड़े, दास्ताने, बूट्स, कंबल, स्वेटर और शॉल जैसी जरूरी चीजों को ज़रूर पैक करना चाहिए। इसके अलावा एक कंबल को भी ज़रूर पैक करें।(रोड ट्रिप हैक्स)

होटल पहले ही बुक करें

safety tips for winter travel

गर्मी के मौसम में आप किसी भी स्थान पर आसानी से ठहर सकते हैं, लेकिन सर्दियों में नहीं। ऐसे में जिस जगह आप घूमने का प्लानिंग बना रहे हैं उस जगह पहुंचकर होटल तलाशने की गलती न करें। इसलिए जिस स्थान पर घूमने निकल रहे हैं वहां टूर व ट्रेवल कंपनी की मदद से या ऑनलाइन के माध्यम से पहले ही होटल बुक कर लें। होटल बुक करते समय सभी सुविधाओं पर भी ध्यान ज़रूर दें।

इसे भी पढ़ें:भारत का एक अनोखा गांव, जहां के लोग खाते हैं भारत में और सोते हैं दूसरे देश में

इन बातों का भी रखें ध्यान

winter travel essentials list

  • आप सामान इतना भी पैक न करें कि बैग को उठाना या एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने में परेशानी हो।
  • बैग पैक करते समय सर्दी, खांसी, बुखार, दर्द आदि बीमारी के लिए कुछ दवा अपने साथ ज़रूर रखें।(मशोबरा हिल स्टेशन)
  • सर्दियों में घूमने निकलने से पहले थर्मो फ्लास्क तो आपको सबसे पहले बैग में डालना चाहिए, क्योंकि गर्म पानी, चाय या फिर कॉफ़ी के लिए इसे बहुत ज़रूरी माना जाता है।
  • यात्रा के दौरान एक जगह से दूसरी जगह घूमने के लिए जा रहे हैं तो शीशे बंद गाड़ी में ही सफ़र करें। कई बार खुली गाड़ी में सफ़र करने से सर्दियों में हवा लग जाती है और तबियत ख़राब भी हो सकती है।
  • पोलराइज्ड सनग्लास भी बैग से ज़रूर पैक करें। जब सर्दियों में सूर्य की किरण बर्फ से टकराकर आंखों पर पड़ती है तो देखने की क्षमता प्रभावित होती है और उस समय पोलराइज्ड सनग्लास की ज़रूरत पड़ सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@cloudinary.com,.tripsavvy)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP