herzindagi
massive traffic chaos viral video at rohtang pass manali in himachal pradesh

Rohtang Pass Traffic Video: ‘रोहतांग को दिल्ली बना दोगे क्या..? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टूरिस्ट प्लेसेस का जाम, वीडियो देखकर आप भी कैंसिल कर लेंगी ट्रिप प्लान

दिसंबर में अगर आपने भी इन जगहों पर घूमने के लिए टिकट बुक कर ली है, तो एक बार सोच लें, क्योंकि क्रिसमस और नए साल के मौके पर यहां भीड़ कम होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 16:20 IST

दिसंबर के महीने में हर साल टूरिस्ट जगहों पर भीड़ और ट्रैफिक जाम की वीडियो वायरल होती है। अभी क्रिसमस और नया साल आने में समय है, लेकिन अभी से पहाड़ी जगहों पर लंबा जाम लगने लगा है। साल के आखिरी महीने में ठंड, छुट्टियां और नया साल सेलिब्रेट करने के लिए लोग घूमने के लिए निकलते हैं, लेकिन जिस तरह से जाम के हालात देखने को मिल रहे हैं, लोग घंटों तक सड़कों पर फंसे हैं। इतना ही नहीं, ऐसे समय में होटल और स्टे भी बहुत महंगे हो जाते हैं और टूरिस्ट जगहों का नजारा देखने जा रहे लोगों को भी भीड़ ही देखने को मिलती है। आज के इस आर्टिकल में हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, टूरिस्ट प्लेसिस की वीडियो के बारे में बात करेंगे। अगर आप भी यहां घूमने का प्लान कर रही हैं, तो एक बार सोच लें।

रोहतांग को दिल्ली बना दोगे क्या?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि क्या इन पहाड़ी इलाकों को भी दिल्ली बनाने का विचार है। अभी नया साल भी नहीं आया और न ही क्रिसमस, इतना ही नहीं, अभी यहां बर्फ भी नहीं पड़ी है, तो आखिर इतनी भीड़ क्यों? क्यों यहां इतने लोग आ रहे हैं आखिर इसकी वजह क्या है? जिस तरह पहाड़ी इलाकों में ट्रैफिक जाम अभी से देखने को मिल रहा है, यह पर्यावरण के लिए गहरा खतरा हो सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए एक युवक ने लिखा, दिल्ली के जहरीले AQI से बचने के लिए पहाड़ों की ओर निकल पड़े हैं। वीडियो में एक लंबी सड़क पर गाड़ियों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। करीब 10 किलोमीटर तक सड़क पर गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं। यह जहरीले AQI से भागने का तरीका है या कुछ और? यह जाम किसी शहर की सड़क पर नहीं, बल्कि रोहतांग पास पर लगा है।

इसे भी पढ़ें- क्रिसमस पर ऋषिकेश-मसूरी में होगी भयंकर भीड़! घूमने का प्लान बना रहे लोग जान लें कहां जाना होगा फायदेमंद?

 

मनाली में भी यात्रियों की भारी भीड़

मनाली से रोहतांग तक जाने वाली सड़क, आपको हैरान कर देगी। सड़क जितनी चौड़ी है, उतनी ही गाड़ियां पूरे सड़क पर फैली हुई है। घंटों तक यात्री एक ही जगह पर अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं, क्योंकि गाड़ी आगे बढ़ नहीं पा रही है। जाम देखने के बाद लोग टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में सोच रहे हैं। जो भीड़ सड़क पर नजर आ रही है, वह ऊपर जाकर, अन्य जगहों की भी भीड़ बढ़ाने ही वाली है।

massive traffic chaos viral video at rohtang pass manali in himachal pradesh

कुल मिलाकर यह वीडियो न सिर्फ ट्रैफिक की समस्या दिखाता है, बल्कि पहाड़ों पर बढ़ते दबाव और पर्यावरण को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करता है।

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ वाले पालमपुर के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं वीकेंड पॉइंट

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।