herzindagi
image

थ्रिल और एक्साइटमेंट चाहिए? सर्दियों की छुट्टी में जरूर ट्राई करें ये Snow Adventure Activities, खूब आएगा मजा

सर्दि‍यों में कई लोग घूमने जाते हैं। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो स्‍नोफाल के ल‍िए खूब फेमस हैं। इन जगहों पर दूर दूर से लोग आते हैं। इस दौरान आप यहां कई तरह की स्‍नो एडवेंचर एक्टिविटीज में भी ह‍िस्‍सा ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-04, 10:09 IST

सर्दियां आते ही ज्यादातर लोग रजाई में दुबके रहते हैं, लेकिन अगर आपको एडवेंचर पसंद है और कुछ नया ट्राई करने का मन है, तो इस बार विंटर वैकेशन को थोड़ा अलग अंदाज में मना सकती हैं। ठंडी हवा, चारों तरफ फैली सफेद बर्फ की चादर और पहाड़ों की खूबसूरती आपको एक ऐसा एक्सपीरियंस देंगी, जिसे आप सालों तक भूल नहीं पाएंगी। कई बार हम सोचते रहते हैं कि छुट्टी में क्या करें, कहां जाएं, लेकिन अगर आप वाकई में कुछ मजेदार और हटकर करना चाहती हैं तो Snow Adventure Activities ट्राई करना एक बढ़िया ऑप्शन है।

ये न केवल मजेदार होती हैं बल्कि आपको एनर्जी और खुशी भी देती हैं। बर्फ में चलना, फिसलना, खेलना या किसी पहाड़ी ढलान पर तेजी से नीचे आना, ये सब सुनते ही मन में एक्‍साइटमेंट आ जाती है। इस बार आप सर्दियों में कई तरह के स्‍नो एडवेंचर एक्‍ट‍िव‍िटीज भी कर सकती हैं। आइए जानते हैं-

स्‍कीइंग (Skiing)

स्नो स्पोर्ट्स की बात जब भी होती है तो Skiing का नाम सबसे पहले लि‍या जाता है। इसमें आप बर्फ से ढकी ढलान पर खास स्कीज पहनकर नीचे की ओर फिसलती हैं। शुरुआत में थोड़ा आपको डर लगेगा, लेक‍िन यकीन मान‍िए आपको बहुत मजा आने वाला है। कई हिल स्टेशन पर तो ट्रेनर भी मिल जाते हैं जो नए लोगों को आसानी से सीखने में मदद करते हैं। मनाली, औली और गुलमर्ग इसके लिए पूरी दुन‍िया में फेमस हैं।

snow adventure activities in india (1)

इसे भी पढ़ें: Holiday Destination Under 5000: नए साल पर 5 हजार में घूम आएं द‍िल्‍ली के पास की ये जगहें, यादगार हो जाएगा द‍िन

स्‍नो बोर्डिंग (Snowboarding)

Snowboarding स्कीइंग जैसी ही होती है। ये आपके ल‍िए थोड़ी चैलेंज‍िंग हो सकती है, लेक‍िन बहुत मजेदार होती है। इसमें पैरों के नीचे एक बोर्ड होता है और आपको बैलेंस बनाकर स्लाइड करना होता है। ये थोड़ा एडवेंचरस है पर थ्र‍िल भी उतना ही ज्यादा है। जेन जी तो ये खासकर पसंद करते हैं। अगर एक्सट्रीम फन चाहिए तो ये जरूर ट्राई करें।

स्‍नो ट्रेक‍िंग (Snow Trekking)

अगर ज्यादा एडवेंचर पसंद नहीं लेकिन स्नो एरिया में घूमने का मन है तो स्‍नो ट्रेक एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है। छोटे रूट से शुरुआत करें और धीरे-धीरे लंबा ट्रेक ट्राई कर सकती हैं। सफेद चादर से ढकी पहाड़ियां, पाइंस के पेड़ और हल्की ठंडी हवा आपकी ट्र‍िप को मजेदार बना देंगे।

आइस स्‍केट‍िंग (Ice Skating)

इसमें आप बर्फ की बनी लेयर पर खास ब्लेड वाले जूते पहनकर स्केट कर सकती हैं। ये देखने में जितना सुंदर लगता है करने में उतना ही मजेदार होता है। शुरुआत में आप थोड़ा सा स्लिप हो सकती है, लेकिन यही करने में आपको मजा भी आएगा। कई जगह स्केटिंग रिंग बने मिल जाते हैं जहां आप सेफ तरीके से सीख सकते हैं।

snow adventure activities in india (2)

स्नो मोबाइल राइड (Snowmobile Ride)

स्नोमोबाइल राइड एक ऐसा एडवेंचर है ज‍िसमें एक खास तरह की मोटर गाड़ी होती है जिसे सिर्फ बर्फीले पहाड़ों पर फर्राटे से चलने के लिए बनाया गया है। बर्फ के ऊपर इसकी तेज रफ्तार का मजा ही कुछ और होता है। जब आप बर्फ से ढकी ऊंची चोटियों के बीच स्नोमोबाइल पर जाएंगी तो ये नजारा किसी हॉलीवुड फ‍िल्म की सीन जैसा लगता है। आप शिमला, कुल्लू, मनाली, औली, गुलमर्ग और पटनीटॉप जैसी जगहों पर इस एडवेंचर का मजा ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: New Year 2026 का जश्न मनाने के लिए बेस्‍ट हैं भारत के ये 5 ड्रीम डेस्टिनेशन, पर‍िवार संग करें एंजॉय

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • गर्म कपड़े, जैकेट, ग्लव्स और टोपी साथ रखें
  • पहली बार ट्राई करने पर ट्रेनर की सहायता लें
  • सेफ्टी गियर जरूर पहनें
  • मौसम खराब लगे तो एडवेंचर रोक दें
  • फोन और कैमरा वॉटरप्रूफ कवर में रखें

तो इस बार सर्दियों की छुट्टी बस घूमने में न बिताएं। थोड़ा हिम्मत दिखाएं और Snow Adventure Activities के साथ छुट्टियों में रोमांच भर दें। ये करके आपको खूब मजा आने वाला है। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।