भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून को तलाशना बहुत ही मुश्किल है। अक्सर लोग सुकून की तलाश में पहाड़ों पर जाते हैं, बोटिंग करते हैं और खुद को खुश रखने की कोशिश करते हैं। ट्रिप प्लान करने के लिए लोग नैनीताल, भीमताल या मसूरी जैसे डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करने के बारे में सोचते हैं। हालांकि, इन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए ना सिर्फ लंबी छुट्टियां चाहिए होती हैं, बल्कि होटल और खर्चे का भी झंझट होता है।
ऐसे में बहुत से लोग चाहकर भी सुकून भरी जगहों तक नहीं पहुंच पाते हैं। लेकिन, अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तो आपको कहीं घूमने-फिरने की जरूरत नहीं है। आप दिल्ली के ऐतिहासिक पुराने किले को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकती हैं। यहां पर घूमने-फिरने के साथ-साथ आप झील में बोटिंग करने का भी लुत्फ उठा सकती हैं।
हरी-भरी झील, शांत वातावरण और झील पर तैरता नाव... कुल मिलाकर फुल पैसा वसूल ट्रिप प्लान हो सकती है। खास बात यह है कि यहां पहुंचने के लिए आपको ऑफिस से छुट्टी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रही हैं, तो यह लेख मददगार साबित हो सकता है।
पुराना किला में बोटिंग पहले ही बंद कर दी थी, लेकिन अब फिर से शुरू कर दी गई है। साफ पानी में हरियाली से घिरा हुआ झील और चलती हुई नाव...यकीनन नैनीताल की फीलिंग देता है। यहां कपल्स से लेकर फैमिली और बच्चों तक हर कोई बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अगस्त में केरल की इन हसीन और खूबसूरत जगहों को बनाएं रोमांटिक डेस्टिनेशन, लम्हा जीवन भर याद रहेगा
झील के किनारे बैठकर हवाओं का आनंद लेना, इतिहास से घिरी झील को निहारना और धीमे-धीमे बहती नावों की आवाज सुनना... यह सब मिलकर एक बेहद सुकून भरा बन जाता है।
यह विडियो भी देखें
बोटिंग करने के लिए आप सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक जा सकते हैं। इसके लिए आपको टिकट खरीदना होगा, अगर आप दो सीट वाली बोटिंग कर रही हैं तो 50 रुपये से 100 रुपये का टिकट खरीदना होगा। रो बोटिंग के लिए आपको 100 रुपये से 200 रुपये देने होंगे। आपको टिकट पुराने किले के मुख्य द्वार पर खरीदने होंगे।
आप बोटिंग के अलावा, कपल्स, फैमिली और बच्चों के साथ बढ़िया एक्टिविटी कर सकती हैं। आप चादर बिछाकर पिकनिक प्लान कर सकती हैं। झील के किनारे बैठकर घर का पका खाना खाने के लिए जा सकते हैं। यहां बहुत हरियाली है जहां पर अच्छे-अच्छे फोटोज लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, यहां पर कुंभ मेले का इतिहास और आसपास का म्यूजियम भी देख सकते हैं।
आपको अपने घर से रास्ता तलाशना होगा, बेहतर है कि आप मेट्रो का रास्ता सेलेक्ट करें। यहां से प्रगति मैदान या सुप्रीम कोर्ट का मेट्रो स्टेशन बहुत ही पास है। वहीं, अगर आपको मेट्रो का रास्ता समझ नहीं आ रहा है, तो सीधा ऑटो, कैब या बाइक का रास्ता सेलेक्ट कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- चंडीगढ़ वाले पालमपुर के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं वीकेंड पॉइंट
इस वीकेंड आप भी बोटिंग का प्लान बना सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।