herzindagi
image

रिमझिम बारिश का असली मजा मिलेगा..! पंचकूला से इन शानदार रोड ट्रिप पर दोस्तों के साथ निकल जाएं

Road trips from panchkula: रिमझिम बारिश में बाइक से घूमने का एक अलग ही मजा है। पंचकूला के साथ चंडीगढ़ वाले भी इन शानदार और मजेदार रोड ट्रिप पर निकल जाएं। रोड ट्रिप की खूबसूरती देख झूम उठेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-07-28, 18:24 IST

Monsoon road trips from panchkula: इस समय देश कई शहरों और राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में रिमझिम बारिश में बाइक या कार से रोड ट्रिप पर निकलना कई लोग खूब पसंद करते हैं। खासकर, पहाड़ी राज्यों की तरफ मानसून में रोड ट्रिप पर निकलना कई लोगों का सपना भी होता है। हरियाणा का पंचकूला एक ऐसा शहर है, जो हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास में स्थित है। इसलिए कई लोग पंचकूला से हिमाचल के पहाड़ों को एक्सप्लोर करने के लिए रोड ट्रिप पर जाते रहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पंचकूला से कुछ ऐसे शानदार और मजेदार रोड ट्रिप रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मानसून में जाना किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

पंचकूला से कसौली रोड ट्रिप

top monsoon road trips from panchkula haryana kasauli

रिमझिम बारिश में पंचकूला के आसपास किसी शानदार और मनमोहक रोड ट्रिप पर जाने की बात होती है, तो लोग अपनी कर और बाइक से पंचकूला टू कसौली रोड ट्रिप पर निकलना पसंद करते हैं। इस ट्रिप में हिमालय की अद्भुत खूबसूरती दिखाई देती है।
पंचकूला टू कसौली रोड ट्रिप करीब 48 किमी है। इस 48 किसी रोड ट्रिप में एक से एक हसीन और लुभावने दृश्यों को कैद कर सकते हैं। इस ट्रिप में आप चांदी मंदिर से लेकर, पिंजौर और कालका जैसी शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।    

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ वाले पालमपुर के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं वीकेंड पॉइंट

पंचकूला से सोलन रोड ट्रिप

top monsoon road trips from panchkula to chail

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित सोलन एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यहां गर्मी से लेकर सर्दी और मानसून में घूमने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं। सोलन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ रोड ट्रिप के लिए भी जाना जाता है।
पंचकूला से सोलन रोड ट्रिप की दूरी करीब 60 किमी है। मानसून में इस रोड ट्रिप की खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है। ट्रिप में हर तरफ हरियाली और लुभावने दृश्य दिखाई देते हैं। इस रोड ट्रिप में आप मंकी पॉइंट से लेकर बड़ोग, सुल्तानपुर और लोहंजी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

पंचकूला से चैल रोड ट्रिप

top monsoon road trips from panchkula haryana kasauli to chail bilaspur

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित चैल, पंचकूला से लेकर चंडीगढ़ और लुधियाना के आसपास में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। इसलिए मानसून में इन सभी शहरों से लोग चैल के लिए मानसून में रोड ट्रिप पर निकलते रहते हैं।
पंचकूला से चैल की दूरी करीब 98 किमी है। इस 98 किमी के दौरान हिमालय पर्वतों के अद्भुत दृश्य से लेकर मेढ़ी-मेढ़ी सड़कों से गुजरने का एक अलग ही मजा होता है। इस रोड ट्रिप में सड़क के किनारे-किनारे की हरियाली और वॉटरफॉल को देखकर मन तृप्त हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: फ्रेंडशिप डे को बनाना है खास, दोस्तों के साथ 5000 रुपये में इन शानदार जगहों की सैर कर आइए, लम्हा याद करेगा

पंचकूला से बिलासपुर रोड ट्रिप

top monsoon road trips from panchkula to chail

पंचकूला से करीब 120 किमी की दूरी पर स्थित बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और प्रमुख शहर है। गोविंद सागर झील के किनारे स्थित बिलासपुर,पंचकूला से लेकर चंडीगढ़ और अंबाला आदि कई शहरों के लिए बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में काम करता है।
पंचकूला से बिलासपुर रोड ट्रिप में आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ के साथ धौलाधार पर्वतों की खूबसूरती को निहार सकते हैं। इस रोड ट्रिप में आप बरोटीवाला, नागागढ़, बाघछाल ब्रिज और ताली गांव जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इन रोड ट्रिप पर भी निकल जाएं

इन 4 रोड ट्रिप के अलावा, आप पंचकूला से मानसून में अन्य कई रोड ट्रिप के लिए निकल सकते हैं। जैसे-पंचकूला से परवाणू करीब 21 किमी, पंचकूला से परवाणू करीब 42 किमी, पंचकूला से कंडाघाट करीब 74 किमी और सबसे अंत में पंचकूला से शिमला के लिए करीब 102 किमी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image@freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।