Friendship day trip under 5000 rupees: अच्छा.., अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि दोस्तों के साथ घूमने में मजा आता है या किसी और के साथ, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? शायद आपका जवाब दोस्तों के साथ ही होगा। जी हां, दोस्ती की बात होती है, तो फ्रेंडशिप डे का नाम जरूर लिया जाता है। इस साल 3 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर कई लोग दोस्तों के साथ बजट में घूमने का प्लान बनाते हैं। इसलिए हम आपको देश की कुछ ऐसी हसीन और मजेदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप 5000 रुपये में धमाकेदार अंदाज में मौज-मस्ती कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में शिमला, मनाली या धर्मशाला तो लगभग हर कोई जाता है, लेकिन इन जगहों की भीड़-भाड़ से दूर किसी हसीन और शानदार जगह दोस्तों के साथ मस्ती धमाल करना चाहते हैं, तो ठियोग पहुंच सकते हैं। शिमला में करीब 29 किमी दूर स्थित ठियोग अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यह शिमला के मुकाबले सस्ता हिल स्टेशन भी है।
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ वाले पालमपुर के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं वीकेंड पॉइंट
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित चकराता एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित चकराता में दोस्तों के साथ प्राकृतिक सुंदरता के साथ यादगार पार्टी भी कर सकते हैं। यह खूबसूरत हिल स्टेशन देहरादून से करीब 88 किमी है। चकराता में आप टाइगर फॉल से लेकर डांडा चोटी और देवबन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
जयपुर, फ्रेंडशिप डे के मौके पर राजस्थान में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय जगहों में से एक है। पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध, जयपुर में आप दोस्तों के साथ शाही अंदाज में पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। जयपुर के कई बार, विला और पब फ्रेंडशिप डे पर ऑफर भी देते हैं। यहां आप हवा महल, आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ किला और जयगढ़ किला को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दिल्ली एनसीआर से करीब 300 किमी दूर स्थित नैनीताल, दोस्तों के साथ घूमने से लेकर मौज-मस्ती के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन माना जाता है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर यहां दिल्ली एनसीआर से लेकर अन्य कई जगहों से लोग मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं। नैनीताल में धमाकेदार अंदाज में पार्टी करने से लेकर एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पैसा वसूल ट्रिप..! मानसून में ओरछा और खजुराहो घूमने का IRCTC का धांसू ऑफर, होटल और खाने का खर्च शामिल
देश में अन्य और भी कई जगहें मौजूद हैं, जहां आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-हिमाचल में सोलन से लेकर चैल, उत्तराखंड में मसूरी से लेकर लैंसडाउन और राजस्थान में उदयपुर से लेकर अलवर भी पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।