Best Places Near Meerut Within 200 km: इस समय दिल्ली एनसीआर से लेकर गाजियाबाद और मथुरा से लेकर मेरठ के आसपास झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के इस मौसम में रोड ट्रिप पर निकलना या किसी खूबसूरती जगह को एक्सप्लोर करना हर किसी को पसंद होता है। मेरठ वाले भी इस रिमझिम बारिश का शानदार लुत्फ उठाने के लिए आसपास में स्थित खूबसूरत जगहों की तलाश करते रहते हैं। इसलिए हम आपको मेरठ से करीब 200 किमी के आसपास में स्थित कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अपनों के साथ रिमझिम बारिश का लुत्फ उठाने पहुंच सकते हैं। जल्दी से ट्रिप प्लान कर लीजिए।
मेरठ के आसपास किसी शानदार और खूबसूरत जगह बारिश का लुत्फ उठाने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऋषिकेश ही पहुंचते हैं। ऋषिकेश, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो योग नगरी के नाम से भी प्रसिद्ध है।
गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। रिमझिम बारिश में गंगा नदी और पहाड़ों की खूबसूरती देखते ही बनाती है। नदी के किनारे से बदल से ढके पहाड़ों के दृश्य सबसे अधिक आकर्षित करते हैं। बारिश के मौसम में आप कई खूबसूरत घाटों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्रेंडशिप डे को बनाना है खास, दोस्तों के साथ 5000 रुपये में इन शानदार जगहों की सैर कर आइए, लम्हा याद करेगा
समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। लैंसडाउन को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। मानसून में इस जगह की खूबसूरती देखने लायक होती है।
लैंसडाउन सिर्फ मेरठ वालों के लिए ही नहीं, बल्कि दिल्ली एनसीआर वालों के लिए परफेक्ट मानसून वीकेंड पॉइंट माना जाता है। वीकेंड में यहां कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने पहुंचते हैं। यहां आप टिप एन टॉप और लैंसडाउन व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप ऋषिकेश और लैंसडाउन की भीड़-भाड़ से दूर उत्तराखंड की किसी शानदार और खूबसूरत जगह बारिश का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको डोईवाला पहुंच जाना चाहिए। ऋषिकेश से करीब 20 किमी दिर स्थित डोईवाला छिपा हुआ रत्न है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने डोईवाला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां आप मानसून ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: रिमझिम बारिश का असली मजा मिलेगा..! पंचकूला से इन शानदार रोड ट्रिप पर दोस्तों के साथ निकल जाएं
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी मानसून में घूमने के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। पहाड़ों के बीच में स्थित देहरादून अपनी खूबसूरती से हर दिन मेरठ से लेकर दिल्ली एनसीआर वाले को आकर्षित करता है।
देहरादून में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां मानसून में घूमना स्वर्ग से कम नहीं। जैसे-सहस्रधारा वॉटरफॉल, रॉबर्स केव और मालसी डियर पार्क। सहस्त्रधारा वॉटरफॉल में आप डुबकी भी लगा सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image@rishikeshphotography
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।