herzindagi
know top  indian islands you can visit instead of maldives

Maldives Vs Indian Islands: देश के इन 5 आइलैंड की खूबसूरती के आगे मालदीव भी लगता है फीका

इस समय सोशल मीडिया X पर बहस चल रही है कि मालदीव या भारत में आइलैंड खूबसूरत है। हम आपको भारत के 5 सबसे खूबसूरत और चर्चित आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-08, 16:31 IST

Lakshadweep vs Maldives OR Maldives Vs Andaman: हाल में ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप में छुट्टियां मनाते देखे गए थे। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया X पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा था कि लक्षद्वीप में मौजूद आइलैंड की खूबसूरती को निहारने आपको भी जरूर पहुंचना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा X पर तस्वीर शेयर करते ही भारत से लेकर मालदीव में बहस छिड़ गई कि क्या खूबसूरत के मामले में मालदीव में या भारत में भारत से अच्छे आइलैंड मौजूद है।

इंडियन आइलैंड बनाम मालदीव आइलैंड की बहस में सिर्फ आप लोग ही नहीं, बल्कि बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल हो चुकी हैं। इस समय सोशल मीडिया X पर भारत आइलैंड वर्सेस मालदीव आइलैंड ट्रेंड कर रहा है।

इस आर्टिकल में हम आपको भारत के 5 सबसे खूबसूरत और चर्चित आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिकसी खूबसूरती के आगे मालदीव के कई आइलैंड फीके लगते हैं।

मिनिकॉय द्वीप, लक्षद्वीप (What is Minicoy Island famous for)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

 

भारत में स्थित सबसे खूबसूरत और मनमोहक समुद्री तट का जिक्र होता है, तो लक्षद्वीप में मौजूद मिनिकॉय द्वीप का नाम जरूर शामिल रहता है। मिनिकॉय द्वीप लक्षद्वीप में मौजूद करीब 36 छोटे द्वीपों में से एक प्रमुख द्वीप है।

मिनिकॉय द्वीप की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। समुद्र में बहते नीले पानी, सफेद रेत और खूबसूरत नजारे इस द्वीप की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मिनिकॉय द्वीप में मौजूद होटल और रिसॉर्ट में मौजूद रात भर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां स्कूबा डाइविंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: समुद्र में देखना चाहते हैं सितारे, तो बनाएं इस बीच पर जाने का प्लान

हैवलॉक द्वीप (Havelock Island, Andaman)

Havelock Island, Andaman

हैवलॉक द्वीप सिर्फ अंडमान और निकोबार का ही नहीं, बल्कि भारत का भी एक बेहतरीन द्वीप माना जाता है। कहा जाता है कि इस द्वीप के आगे मालदीव और थाईलैंड स्थित आइलैंड की खूबसूरती भी फीकी लगती है।

समुद्र के नीले पानी, सफेद रेत, आसपास मौजूद हरे-भरे जंगल और नजारे हैवलॉक द्वीप की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। समुद्र की हसीन लहरों के किनारे मौज-मस्ती करने वालों के लिए हैवलॉक को स्वर्ग माना जाता है। हैवलॉक द्वीप अपनी खूबसूरती के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है।

अगत्ती द्वीप (Agatti island places to visit)  

Agatti island places to visit

अगर आप एक घुमक्कड़ हैं, तो फिर अगत्ती द्वीप की खूबसूरती के दीवाने जरूर होंगे। अगर आपने अगत्ती द्वीप को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो आपको बता दें कि यह लक्षद्वीप का स्वर्ग है।

अगत्ती द्वीप की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे टॉप हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। समुद्र की हसीन लहरों के प्रेमियों के लिए यहां किसी जन्नत से कम नहीं है। यह खूबसूरत द्वीप करीब 8 किमी में फैला हुआ है और हर तरफ आपको मनमोहक नजारे ही दिखाई देंगे। इसे बेस्ट ऑफबीट डेस्टिनेशन भी माना जाता है। 

रॉस द्वीप (Why is Ross Island famous for)

Why is Ross Island famous for

अंडमान और निकोबार की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम रॉस द्वीप भी करता है। यह एक खूबसूरत आइलैंड होने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक आइलैंड भी है। रॉस द्वीप को कई लोग नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वीप के नाम से भी जानते हैं।   

समुद्र के नीले पानी और सफेद रेत के किनारे पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ सुकून का समय बिताने के लिए परफेक्ट आइलैंड माना जाता है। यहां आप शानदार वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने के साथ-साथ यहां आप दर्जन से अधिक प्रवासी पक्षियों को भी देख सकते हैं। यहां स्थित होटल और रिसॉर्ट में जमकर पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: लोटस वैली के नाम से प्रसिद्ध केरल के इस गांव में घूमने के बाद हिमाचल को भूल जाएंगे

 


कावारत्ती द्वीप (Where is Kavaratti Island located)

 

लक्षद्वीप में मौजूद कावारत्ती द्वीप एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। इसकी खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि से लक्षद्वीप का रत्न भी बोला जाता है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के पहुंचते हैं। 

कावारत्ती द्वीप नीले पानी, नीले आकाश, मखमली सफेद रेत और खूबसूरत परिदृश्यों के लिए जाना जाता है। लक्षद्वीप की राजधानी होने के चलते कावारत्ती को सैलानियों के लिए स्मार्ट शहर में भी विकसित किया जा रहा है। यहां सिर्फ खूबसूरती ही निहार नहीं सकते, बल्कि वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta,shutterstocks

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।