दुनियाभर में ऐसे कई समुद्र तट हैं, जहां आप जमीन पर समुद्र में तारों पर चलने का आनंद उठा सकते हैं। सुनने में भले ही यह सपने जैसा लग रहा होगा। लेकिन ऐसा सच में होता है। कई समुद्र तटों का रात का नजारा इतना सुंदर लगता है, मानों तारे जमीन पर आ गए हैं।
दरअसल, बायोल्यूमिनसेंट फाइटोप्लांकटन की उपस्थिति के कारण समुद्र अंधेरे में चमकता है, जिसकी वजह से ऐसा लगता है कि किनारों पर लाइट जल रही है। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि समुद्र में कुछ ऐसे जीव होते हैं, जो रात में चमक उत्पन्न करता है। जिसकी वजह से समुद्र चमकता हुआ नजर आता है।
इसका एक कारण लहरों या गुजरती नाव जैसी हलचल से परेशान होने पर नीली-हरी रोशनी उत्सर्जित करती होना भी होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां आप इसका सुंदर नजारा देख सकते हैं।
मालदीव के वाधू द्वीप पर आप शानदार सितारों के सागर को देखने जा सकते हैं। सोच सकते हैं कि आप आधी रात को समुद्र तट पर टहल रहे हैं, जबकि आपके पैरों के नीचे समुद्र और रेत जादुई रूप से नीले रंग में चमक रहे हैं। यह कितना सपने जैसा लगता है। इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए मालदीव घूमने जाएं। (इन 5 बीचेज की खूबसूरती का लीजिए मजा)
दुनिया भर से यात्री इस असामान्य और शानदार सी ऑफ स्टार्स की के नजारे को देखने के लिए रात में आते हैं।
इसे भी पढ़ें- इन हसीन ऑफबीट समुद्री तटों का नजारा आपका मन मोह लेगा
मालदीव के सी ऑफ स्टार्स की लोकप्रियता अपनी शानदार सुंदरता के साथ-साथ अपनी दुर्लभता के कारण बढ़ गया है। एक कारण यह भी भी है कि इस नजारो को दुनिया भर में केवल कुछ स्थानों पर ही अनुभव किया जा सकता है, जिसमें मालदीव सबसे ऊपर आता है। (अंडमान में इन द्वीप को करें एक्सप्लोर)
यह विडियो भी देखें
इसके अलावा, मालदीव अपने खूबसूरत रिसॉर्ट्स, सफेद रेत समुद्र तटों और पानी के अनोखे रंग के लिए भी फेमस है। यहां कपल्स को यात्रा करना पसंद होता है। ऐसे में वो लोग यहां सुंदर नजारा देखने आ सकते हैं। जो इसे हनीमून मनाने वालों और आरामदायक समुद्र तट की छुट्टियों की तलाश करने वालों के लिए यह जगह फेवरेट लिस्ट बन सकती है।
आप इस नजारे को मालदीव के बाहर कैलिफोर्निया, प्यूर्टो रिको, जमैका, थाईलैंड और अन्य स्थानों पर भी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आइसलैंड का खतरनाक ब्लैक सैंड बीच, जहां का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं लोग, जानें क्यों
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।