way to find rotten egg,

सड़ा अंडा तो नहीं खा रहे हैं? इन आसान टिप्स से करें पहचान

अंडे से बने आमलेट से लेकर भूर्जी और बॉईल एग तक लोग अपने डेली डाइट में इसे कई तरह से शामिल करते हैं। लेकिन क्या आपको सही और सड़े हुए अंडे की पहचान पता है? <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-19, 16:20 IST

डाइट में अंडे का सेवन बहुत कॉमन है, अंडा खाने वाले लोगों के लिए अंडा आलू की तरह है। लोग घरों में अंडे से कई तरह की रेसिपीज बनाते हैं। वहीं हेल्थ एक्सपर्ट और डाइटिशियन पोषण की पूर्ति के लिए अंडे को डेली डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। इसके अलावा जिम जाने वाले या बॉडी बिल्डर लोग अंडे का सेवन जरूर करते हैं। अंडा खाना सही भी है और सेहत के लिए फायदेमंद भी, लेकिन क्या आप सही अंडा खा रहे हैं? हमारा मतलब है अंडे की एक्सपायरी डेट सही तो है, कहीं आप भी बिना एक्सपायरी डेट जाने खराब अंडा तो नहीं खा रहे? 

आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें अंडा खराब है या नहीं ये पता करने नहीं आता। इसके अलावा लोग लोकल स्टोर से अंडा खरीदकर लाते हैं, जिसमें अंडे की एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती है। इसलिए अनजाने में लोग खराब या सड़ा हुआ अंडा घर ले आते हैं। ऐसे में आज हम आपको अंडे की फ्रेशनेस टेस्ट करके बताएंगे कि अंडा खराब है या नहीं।

सूंघ कर लगाएं अंडे की ताजगी का पता

tips to find rotten eggs

भारतीय लोगों में यह कला जन्म के बाद से ही आ जाती है। यहां लोग खाने-पीने की चीजों को सूंघ कर बता सकते हैं कि वो ताजी है या नहीं। अंडे को भी आप सूंघ कर बता सकते हैं कि वह ताजा या सड़ा हुआ। अंडे को तोड़कर एक प्लेट में रखें और इसे सूंघें। यदि अंडे से सही स्मेल आ रहा है तो अंडा ताजा है खराब नहीं हुआ है, वहीं अंडे से अजीब महक आने लगे तो जान लें कि वह खराब हो चुका है और खाने लायक नहीं है। खराब अंडे को फेंक दें और प्लेट को गर्म पानी एवं डिशवॉश से अच्छे से साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: इन गलतियों की वजह से नहीं बन पाती परफेक्ट चाशनी  

रोशनी से करें अंडे की ताजगी की पहचान

अंडा ताजा है पुराना यह पहचानने के लिए लाइट या मोमबत्ती का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए कमरे की लाइट बंद करें और अंडे में फ्लैशलाइट या कैंडल जलाएं। अंडे को बाएं से दाएं घुमाएं और जर्दी की ओर देखें। जर्दी में हवा की एक पैकेट दिखाई देगी, अगर हवा की पैकेट बड़ी हुई तो अंडा पुराना है और पैकेट छोटी हुई तो अंडा ताजा है।   

दाग धब्बे पर नजर डालें

how to find rotten eggs

अंडे की ताजगी पहचानने के लिए अंडे के ऊपरी भाग को देखें कहीं उसमें कोई दरार या छिलके से पाउडर तो नहीं गिर रहा है। ऐसा अंडा खराब या एक्सपायर्ड अंडे की पहचान है, वहीं ऐसा कुछ नहीं है तो अंडे को फोड़कर देखें। यदि अंडे में नीला, हरा, काला या लाल रंग का कुछ दिखाई दे तो अंडा खराब हो चुका है। ऐसे अंडे को खाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: मात्र 5 मिनट में बनकर तैयार होगी चॉकलेट ब्राउनी, नोट करें इंस्टेंट रेसिपी  

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit  Freepik

 

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।